बलिया में महिला प्रधान की शिकायत पर सचिव सस्पेंड, यह हैं पूरा मामला

बैरिया, बलिया : विकास खण्ड मुरली छपरा की ग्राम पंचायत दलन छपरा की प्रधान उषा देवी की शिकायत पर ग्राम पंचायत दलनछपरा के सचिव (ग्राम विकास अधिकारी) अरविंद निगम को जिला विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश ने निलंबित कर दिया है। इन पर पंचायत के खाते से फर्जीवाड़ा कर 10.30 लाख रुपये निकालने के साथ ही कई आरोप है। 

ग्राम प्रधान दलन छपरा उषा देवी ने मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों को 27 अक्टूबर को आवेदन पत्र भेज कर आरोप लगाया था कि सचिव अरविंद निगम ने यह कहकर मेरा डोंगल ले गये कि डोंगल वास डिजिटल सिग्नेचर खराब हो गया है। इसे ठीक करना है। इसके लिए बलिया ले जाना पड़ेगा और इसी बहाने मेरा डोंगल लगाकर (स्वच्छता अभियान) के खाते से 10 लाख 28916 रुयये फर्जी तरीके से निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़े - Snooker Tournament: : नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट में खिलाड़ि ने किया अजब-गजब प्रदर्शन, श्वेताभ, अरबाज, पारस और विनायक पहुंचे प्री-क्वार्टर फाइनल में

ग्राम प्रधान व ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा सचिव अरविंद निगम से बात करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। साथ ही अपना आईडी पासवर्ड भी बदल चुका है, जिससे अधिकारियों को भी इस घोटाले का शक यकिन में बदल गया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मुरली छपरा श्रवण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सचिव द्वारा फर्जी तरीके से पैसा निकालने का जांच किया गया। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

उच्चधिकारियों का आदेश मिलते ही सचिव (ग्राम विकास अधिकारी) अरविंद निगम पर प्राथमिकी भी दर्ज होगी। उधर, ग्राम प्रधान उषा देवी ने बताया कि सचिव  अरविन्द निगम ने मेरे ग्राम पंचायत का सरकारी धन घोटाला किया है। इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र भेज कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग मैने किया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software