बलिया में फरार अपराधी की गिरफ्तारी पर 25 से बढ़ाकर 50 हजार हुई पुरस्कार राशि

Ballia News : पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र वैभव कृष्ण ने फरार अभियुक्त सुरेश सिंह उर्फ धनजी कुंवर पुत्र इन्द्रदेव सिंह (निवासी कस्बा सहतवार थाना सहतवार, बलिया) पर पूर्व में घोषित इनाम राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से संबंधित परिणामजनक सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखते हुए उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा पुरस्कार की राशि प्रदान की जायेगी।

थाना सुखपुरा पर पंजीकृत धारा 308 (5), 352, 351 (3) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा की आख्या के आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) की संस्तुति पर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा वांछित/फरार अभियुक्त पर 25,000/-रुपये ईनाम घोषित किया गया था, किन्तु अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नही होने के कारण पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर द्वारा अपने पत्र के माध्यम से 25000/-रुपये इनाम धनराशि को बढ़ाए जाने के अनुरोध के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ ने घोषित इनाम राशि को 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है।

यह भी पढ़े - Barabanki Accident : डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software