'सच' परखने को एक्टिव हुआ राजस्व और खनन विभाग, बलिया धमकी क्यूआईसी टेक्निकल टीम

सिकंदरपुर, बलिया : घाघरा नदी की तलहटी में अवैध बालू खनन के कथित आरोप पर एनजीटी द्वारा केंद्रीय व राज्य प्रदूषण बोर्ड सहित जिलाधिकारी को नोटिस जारी होने के बाद प्रशासनिक अमला शुक्रवार को 'एक्टिव मोड' में दिखा। राजस्व और खनन विभाग की टीम ने स्थलीय जांच पड़ताल के बाद संबंधित ठेकेदार को क्लीनचिट दे दी। मामला सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र का है। 

घाघरा नदी में बालू खनन से संबंधित पट्टा होने के बाद राजस्व और पुलिस प्रशासन की निगरानी में संबंधित भूमि का सीमांकन किया गया था। इस दौरान ठेकेदार को निर्धारित भूमि से ही खनन कराने का आदेश दिया गया था।इसी बीच अवैध खनन की बात सामने आ गयी। फिर संबंधित विभागों की टीम पहुंची और वस्तुस्थिति को सही पाया। 
 
बताया जा रहा है कि लगभग 1000 हेक्टेयर वाले गाटा संख्या 3020 कई संघटकों में बंटा है, जिसमें कुछ कस्तकार तो कुछ भूमि सरकारी है। उक्त भूमि में 360 मीटर लंबा और 160 मीटर चौड़े परिक्षेत्र के लिए पट्टा दिया गया है, जिसका अधिकतर भाग नदी तल में है।जांच टीम को निर्धारित भूमि से कम क्षेत्रफल में ही खनन करते पाया गया। 
 
ओवरलोड की शिकायतों के बावत खनन इस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बालू लदे सभी ट्रकों को निर्धारित मानक के अनुरूप ही लोडिंग करनी है। इसके लिए बकायदे कांटा लगाया गया है, जहां से तौल के बाद ही ट्रक निकलते है। बावजूद इसके कोई ओवरलोड करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। 
 
ये रहे मौजूद
नायब तहसीलदार सीपी यादव, राजस्व निरीक्षक हरेराम यादव, हल्का लेखपाल विनय प्रकाश यादव सहित संबंधित थाने के एसआई समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
 
क्यूआईसी टेक्निकल टीम ने किया सर्वे
नदी तल में हो रहे बालू खनन को लेकर एनजीटी के सख्त रुख को देखते हुए जहां जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीं एनजीटी के निर्देश पर शुक्रवार को नवेड क्यूआईसी (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) की टीम ने भी संबंधित स्थल का सेटेलाइट निरीक्षण किया। टीम ने सेटेलाइट निरीक्षण  द्वारा उक्त सीमांकित भूमि में बालू की मात्रा का पता लगाया। क्यूसीआई नवेड के सदस्यों ने रिपोर्ट तैयार में भी खनन को उचित पाया। बता दें कि जिले में तीन स्थानों कठौड़ा, खैरा खास (बेल्थरा रोड) और नरही का सर्वे कर रिपोर्ट भेजना है।
 
 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software