Ballia : परिषदीय छात्र के लिए 'कवच' बनीं RBSK टीम, सीएचडी के सफल ऑपरेशन से कार्तिक को मिला नया जीवन

Ballia News : राष्द्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) बच्चों को रोगों से बचाने की 'कवच' बन गई है। ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी (CHC Sonwani) से जुड़ा है। सीएचसी सोनवानी की RBSK Team A के एक वर्ष के अथक प्रयास के बाद एक बच्चे का न सिर्फ Congunital heart disease (CHD) का सफल ऑपरेशन केजीएमसी लखनऊ में मुफ्त में हुआ, बल्कि उसे नया जीवन भी मिल गया है। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी शिक्षा क्षेत्रों में आरबीएसके टीमों लगाया गया है। टीमें आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में जाकर जन्म से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग करती हैं। नेत्र, त्वचा, दंत सहित किशोरावस्था की बीमारियों का प्राथमिक उपचार करती हैं। अगर कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित होता है तो उसकी काउंसलिंग करके हायर सेंटरों के लिए रेफर कराया जाता है। सरकार की इस योजना से जन्मजात बीमारियों के अलावा दिल में छेद वाले कई बच्चों को नया जीवन मिला है।
 
इसी क्रम में सीएचसी सोनवानी RBSK Team A के डॉ. सर्वजीत यादव व डॉ. राजेश तिवारी ने शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय नीरूपुर में पढ़ने वाले कक्षा चार के छात्र कार्तिक तिवारी पुत्र संतोष तिवारी का चिन्हांकन Congunital heart disease (CHD) के इलाज के लिए किया था। फिर डॉ. राजेश तिवारी कार्तिक को उसके परिजन के साथ जिला अस्पलात पहुंचे, जहां से बाल रोग विशेषज्ञ ने जांचोपरांत केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया।
 
DPM डॉ. आरबी यादव व DEIC डॉ. संतोष मिश्र ने अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन किया, लिहाजा डॉ. राजेश तिवारी कार्तिक को उसके परिजन के साथ लेकर फरवरी 2023 में केजीएमसी लखनऊ ले गये, जहां उपचार शुरु हुआ। 10 अक्टूबर को कार्तिक का सफल आपरेशन भी हो गया। अब कार्तिक घर लौट आया है। वह पूरी तरह स्वस्थ्य है। डॉ. राजेश तिवारी बताते है कि कार्तिक के सफल इलाज में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कमला सिंह व बलिया से लगायत लखनऊ तक की आरबीएसके टीम का भी अहम योगदान मिला। 
 
कार्तिक के स्कूल में खुशी का माहौल
 
सीएचडी का सफल ऑपरेशन होने के बाद कार्तिक के स्कूल (प्राथमिक विद्यालय नीरूपुर) में खुशी का माहौल है। प्रधानाध्यापिका कमला सिंह ने आरबीएसके टीम को धन्यवाद दी है, जिसके माध्यम से मेरे छात्र को नई जिंदगी मिल गयी। बोली, मैं बहुत खुश हूं कि मेरे प्रयास से कार्तिक का इतने बड़े बीमारी का इलाज सम्भव हो सका। 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software