बलिया : आग से रमन बेघर, सभी सामान स्वाहा

दुबहर, बलिया : दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी में शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग से झोपड़ी में समेत घर-गृहस्थी का सामान व तीस हजार रुपया नकदी जलकर राख हो गया। वहीं, ग्रामीणों ने किसी तरह झोपड़ी में फंसे पति पत्नी तथा भैंस को बाहर निकाला।

रमन गोंड पुत्र स्व. बहाल गोंड अपनी झोपड़ी में परिवार के साथ जैसे तैसे गुजर बसर करते है। शनिवार की देर रात्रि अज्ञात कारणों से लगी आग में झोपड़ी में रखा पलंग, चौकी, चारपाई, कपड़ा, बर्तन, अनाज व नकदी तथा पड़ोसी विशु यादव घर का दरवाजा सहित भूसा एवं अनाज जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़े - तीन युवकों को मारी टक्कर : हिलाकर रख देगा मौत का यह LIVE मंजर

पीड़ित रमन गोंड ने बताया कि मैं और पत्नी मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते हैं। हमारा कोई बाल बच्चा नहीं है। रोज की भांति हम दोनों पति पत्नी सो रहे थे और अज्ञात झोपड़ी में आग लग गई। प्रधान धर्मेंद्र यादव "भुवर" ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने लेखपाल, तहसीलदार तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software