- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- राजस्थान की कम्पनी ने बलिया में किया 55.33 लाख रका फ्राड, डायरेक्टर समेत कई पर मुकदमा
राजस्थान की कम्पनी ने बलिया में किया 55.33 लाख रका फ्राड, डायरेक्टर समेत कई पर मुकदमा
Ballia News : बांसडीह कोतवाली पुलिस ने रविवार को राजस्थान की कंपनी डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (Duvel International Private Limited) पर फिक्स डिपाजिट व अन्य स्कीम के लिए एजेंट के माध्यम से 55.33 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है ।
मेरे अलावा नगर के ही अखिलेश प्रसाद का तीन लाख 13 हजार 544 रूपया, लक्ष्मी वर्मा का दो लाख 18 हजार 765 रूपया, दिनेश कुमार का तीन लाख 39 हजार 112 रुपया, लक्ष्मी इण्टरप्राइजेज का चार लाख 62 हजार 140 रुपया, ब्रजभूषण वर्मा का 70 हजार 218 रुपया, पूजा कुमारी का 26 लाख 82 हजार 300 रुपया, अखिलेश कुमार वर्मा का चार लाख 24 हजार 668 रुपया, अर्जुन कुमार प्रजापति का एक लाख 60 हजार 188 रुपया व राजकुमारी देवी का 10 लाख 50 हजार रुपये का चेक बाउंस हुआ है।
इसके अलावा कम्पनी द्वारा शापिंग वेबसाइट के माध्यम से दुबारा नए स्कीम प्लान में एक लाख 94 हजार 538 रुपया का फिर से आनलाइन पैसा लेकर सामान नहीं भेजा गया और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी किया गया। इसमें अखिलेश प्रसाद 88 हजार 276 रुपया, संदीप कुमार गुप्ता 39 हजार 500 रुपया, कमलेश कुमार वर्मा 50 हजार 971 रुपया, सुनिता देवी नौ हजार 41रुपया, दिनेश कुमार का सात हजार 350 रुपया है।
तहरीर में आरोप लगाया हैं कि डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मुख्य मास्टर माइन्ड कम्पनी के डायरेक्टर राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के पुर रोड आजादनगर निवासी राजेंद्र शर्मा, सह डायरेक्टर राजस्थान के ही प्रवीण कुमार शर्मा, सुमित्रा शर्मा, मोहित शर्मा, साक्षी सक्सेना उर्फ पायल शर्मा, जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के ठाठर गोपालपुर निवासी अजय कुमार यादव व राजमलपुर मोकलपुर निवासी जिलेदार पटेल है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। सभी आरोपियों के आधार कार्ड व अन्य कागजी दस्तावेज भी जांच के लिए लिया गया है।