- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ पर रेलवे ने शुरू की कई स्पेशल ट्रेने
दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ पर रेलवे ने शुरू की कई स्पेशल ट्रेने
By Ballia Tak
On
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्वाेत्तर रेलवे के स्टेशनों से देश के प्रमुख नगरों के लिये निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है।
-दादर से 31 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन औंड़िहार, मऊ के रास्ते किया जा रहा है।
-गोरखपुर से 02 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी का संचलन मऊ, औंड़िहार के रास्ते किया जा रहा है।
-मुम्बई सेन्ट्रल से 29 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को 09183 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस विशेष गाड़ी का संचलन फर्रुखाबाद, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़ के रास्ते किया जा रहा है।
-बनारस से 01 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन प्रतापगढ़, अमेठी, लखनऊ, फर्रुखाबाद के रास्ते किया जा रहा है।
-दादर से 01 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी का संचलन ज्ञानपुर, औंड़िहार के रास्ते किया जा रहा है।
-बलिया से 03 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी का संचलन औंड़िहार, ज्ञानपुर के रास्ते किया जा रहा है।
-ओखा से 28 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को 09525 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर, छपरा के रास्ते किया जा रहा है।
-नाहरलगुन से 02 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा, गोरखपुर के रास्ते किया जा रहा है।
-अहमदाबाद से 27 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 09417 अहमदाबाद-पटना विशेष गाड़ी का संचलन कासगंज, फर्रुखाबाद, लखनऊ, वाराणसी के रास्ते किया जा रहा है।
-पटना से 28 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को 09418 पटना-अहमदाबाद विशेष गाड़ी का संचलन वाराणसी, लखनऊ, फर्रुखाबाद, कासगंज के रास्ते किया जा रहा है।
-जालना से 29 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन गाजीपुर सिटी, ज्ञानपुर रोड के रास्ते किया जा रहा है।
-छपरा से 01 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी का संचलन ज्ञानपुर रोड, गाजीपुर सिटी के रास्ते किया जा रहा है।
-हैदराबाद से 24 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन गोंडा, ऐशबाग के रास्ते किया जा रहा है।
-गोरखपुर से 26 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक रविवार को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी का संचलन ऐशबाग, गोंडा के रास्ते किया जा रहा है।
-गोरखपुर से 01 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी का संचलन बुढ़वल, सीतापुर के रास्ते किया जा रहा है।
-अमृतसर से 02 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन सीतापुर, बुढ़वल के रास्ते किया जा रहा है।
-जयनगर से 21 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को 05557 जयनगर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी का संचलन गोंडा, सीतापुर के रास्ते किया जायेगा।
-आनन्द विहार टर्मिनल से 22 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 05556 आनन्द विहार टर्मिनल-जयनगर विशेष गाड़ी का संचलन सीतापुर, गोंडा के रास्ते किया जायेगा।
-सहरसा से 24 नवम्बर से 08 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 05577 सहरसा-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी का संचलन बगहा, सीतापुर के रास्ते किया जायेगा।
-अम्बाला से 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक रविवार को 05578 अम्बाला कैंट-सहरसा विशेष गाड़ी का संचलन सीतापुर, बगहा के रास्ते किया जायेगा।
-रक्सौल से 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक रविवार को 05531 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी का संचलन बगहा, सीतापुर के रास्ते किया जायेगा।
-आनन्द विहार टर्मिनल से 27 नवम्बर से 11 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 05532 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल विशेष गाड़ी का संचलन सीतापुर, बगहा के रास्ते किया जायेगा।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस विशेष गाड़ी का संचलन सतना, मानिकपुर के रास्ते किया जा रहा है।
-बनारस से 28 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन मानिकपुर, सतना के रास्ते किया जा रहा है।
-गोरखपुर से 21 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी का संचलन गोंडा, लखनऊ के रास्ते किया जायेगा।
-पुणे से 20 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 01431 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन लखनऊ, गोंडा के रास्ते किया जायेगा।
-छपरा से 24 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन गोंडा, ऐशबाग के रास्ते किया जा रहा है।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक रविवार को 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान विशेष गाड़ी का संचलन ऐशबाग, गोंडा के रास्ते किया जायेगा।
-गोरखपुर से 25 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी का संचलन गोंडा, ऐशबाग के रास्ते किया जा रहा है।
-महबूबनगर से 27 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 05304 महबूबनगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन ऐशबाग, गोंडा के रास्ते किया जायेगा।
रेल प्रशासन की यात्रियों से अपील है कि इन विशेष गाड़ियों में अपना बर्थ आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद बनावें। विशेष गाड़ियों के संचलन की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 से प्राप्त की जा सकती है।
Edited By: Ballia Tak
खबरें और भी हैं
लखनऊ समेत 5 जिलों के डीएम बदले
By Ballia Tak
बस्ती: समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन
By Ballia Tak
मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने को चल रही योजना
By Ballia Tak
113 साल पुराना अंग्रेजों के जमाने के नियम में हुआ बदलाव
By Ballia Tak
मेंबर रेलवे बोर्ड ने ट्रेकमैनों से की बात
By Ballia Tak
बलिया : बसपा नेता को पितृ शोक
By Ballia Tak
Latest News
आज का राशिफल 14 सितंबर 2024 :जानें किसे सफलता मिल सकती है
14 Sep 2024 07:46:22
मेषआप किसी विचार में खोये हो सकते हैं। अपनी प्रतिभा और क्षमता को व्यर्थ न जानें दें बल्कि उसका सार्थक...
स्पेशल स्टोरी
इन 5 जगहों पर मिलेगा नेचर ब्यूटी का मजा
27 Jun 2024 08:00:45
चिलचिलाती गर्मी के बाद अब मानसून आ रहा है. जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी....