प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया : अनिल, अजय तथा तुषार निर्विरोध अध्यक्ष, लड़कर जीते जितेन्द्र और सुशील 

बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया की पांच ब्लॉक इकाईयों का चुनाव शनिवार को हुआ, जिसका परिणाम भी चुनाव अधिकारियों ने कर दिया। चुनाव में गड़वार, सोहांव व मनियर में अध्यक्ष और मंत्री निर्विरोध चुन लिये गये, जबकि बेरूआरबारी और नवानगर में अध्यक्ष पद पर मतदान कराना पड़ा। यहां भी मंत्री निर्विरोध चुनें गये।

Sushil Kumar

यह भी पढ़े - तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गड़वार में अनिल पांडेय अध्यक्ष और टुनटुन प्रसाद मंत्री निर्विरोध चुने गये है। वहीं, सोहांव के शिक्षकों ने तुषारकांत राय को अध्यक्ष व पारस नाथ चक्रवर्ती को मंत्री का निर्विरोध ताज बांधा।

Beruarbari

इसी तरह मनियर का अध्यक्ष अजय सिंह तथा मंत्री सतीश वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। उधर, नवानगर ब्लाक में अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी सुशील कुमार व शिववदन यादव चुनाव मैदान में थे, लिहाजा यहां वोटिंग हुई। यहां सुशील कुमार 147 वोटो से चुनाव जीत गये। विनय यादव  निर्विरोध मंत्री निर्वाचित हुए। 

Navanagar

बेरूआरबारी में अध्यक्ष पद पर 216 मत पाकर जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई। इनके प्रतिद्वंदी विनायक शरण सिंह को 54 मत मिले। वहीं, मंत्री संजय दूबे का निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, मंत्री डॉ. राजेश पांडेय व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांत माहौल में चल रही है।

GarwR

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software