- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बेसिक के नन्हें उत्सादों का दिखा जुनून
बलिया : न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बेसिक के नन्हें उत्सादों का दिखा जुनून
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र नगरा अंतर्गत भीमपुरा नंबर दो में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता बुधवार को कंपोजिट विद्यालय भाऊपुर में हुई। शुभारंभ न्याय पंचायत भीमपुरा नंबर दो के नोडल संकुल शिक्षक फारूक अहमद अंसारी, प्राथमिक विद्यालय ढोंढवा के प्रधानाध्यापक सुरेंद्रनाथ यादव, कंपोजिट विद्यालय भाऊपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्यकांत, अध्यापक कन्हैया लाल वर्मा, अनिल कुमार जायसवाल, भीमपुरा नंबर दो के सहायक अध्यापक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
दौड़ प्रतियोगिता के अंतर्गत 50 मीटर रेस में कक्षा एक व दो के बालक वर्ग के बच्चों में अनिक राजभर (कंपोजिट विद्यालय भाऊपुर) कक्षा 2 का छात्र प्रथम रहा, जबकि नीतीश कुमार (प्राथमिक विद्यालय ढोंढवा) कक्षा 2 का छात्र द्वितीय रहा। इसी प्रकार 100 मीटर प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के रेस में करन कुमार कक्षा 4 (कंपोजिट विद्यालय भाऊपुर) के छात्र ने प्रथम एवं अमन कुमार कक्षा 5 (प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा नंबर 2) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग के 100 मीटर रेस में गीतांजलि खरवार कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय ढोंढवा से प्रथम, रिया खरवार कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय ढोंढवा से द्वितीय एवं दीपांजलि कक्षा 4 कंपोजिट विद्यालय भाऊपुर से तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर 100 मीटर रेस बालक वर्ग की प्रतियोगिता में अक्षय राजभर उच्च प्राथमिक विद्यालय रनऊपुर का छात्र प्रथम सुजीत कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय रनऊपुर का छात्र द्वितीय एवं दीपक पासवान कंपोजिट विद्यालय भाऊपर का छात्र तृतीय रहा।
उच्च प्राथमिक स्तर 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में प्रियांशु उच्च प्राथमिक विद्यालय रनऊपुर से प्रथम अंकिता उच्च प्राथमिक विद्यालय रनऊपुर से द्वितीय एवं गीतांजलि चौहान कंपोजिट विद्यालय भाऊपुर से तृतीय स्थान पर रहे।
भाऊपुर की छात्रा कुमारी दीपांजलि कक्षा चार ने सरस्वती वंदना एवं कुमारी काजल कक्षा आठ की छात्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। निर्णायक राजनाथ यादव, विवेक कुमार, सुमंत कुमार, नागेंद्र कुमार, ओमकार यादव, हजीब अंसारी, संतोष, कमलेश चौहान, रणजीत चौहान, अनिल जायसवाल, संजय गोंड, मिथिलेश रंजन आदि थे।