- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर बलिया पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरोदबंद एक्ट में पाबंद
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर बलिया पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरोदबंद एक्ट में पाबंद
हल्दी, बलिया। हल्दी पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय चैन स्नैचरों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1886 के अंतर्गत धारा 3 (1) में पाबंद किया है। हल्दी पुलिस ने 3 अगस्त 2023 की रात तीनों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस इनके पास से दो देशी तमंचा, एक जिन्दा व 2 मिस कारतूस 315 बोर, एक नाजायज चाकू, 35 हजार नकद तथा एक चोरी की पल्सर मोटर साइकिल नं. पीबी 11सीटी 8054 बरामद किया था, जो चोरी की थी। अभियुक्त इसी मोटर साइकिल से बलिया व आप पास के जिलों में घूम घूमकर महिलाओ से सोने की चेन छीनने का काम करते थे इन सारे चेन को अलग अलग ट्रेनो व रेलवे स्टेशनों पर जाकर अपनी मजबूरी बताकर अज्ञात राहगीरों को बेच देते थे।अंतर्जनपदीय अभियुक्तों पर बलिया व जौनपुर में कई मुकदमे दर्ज है। विवेचना के पश्चात जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हल्दी पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को यूपी गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1886 के अंतर्गत धारा 3 (1) में पाबंद किया।