- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विकास की बात, अधिकारियों ने इन विन्दुओं पर की चर्चा
बलिया : भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विकास की बात, अधिकारियों ने इन विन्दुओं पर की चर्चा
सिकन्दरपुर, बलिया : केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की संतृप्तीकरण और जन जागरूकता हेतु बुधवार को भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। 15 नवम्बर से 26 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में पंदह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर और खड़सरा में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शासन की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी और लक्षित लाभार्थियों को समय सीमा के अंदर लाभान्वित करने का संकल्प दोहराया।
इसी क्रम में खड़सरा स्थित पंचायत भवन पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां उपस्थित लोगों को सरकार के उद्देश्य और योजनाओं के लिए लक्षित समूहों से अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की गई। इस दौरान कुछ पात्र लाभार्थियों को आवास और दिव्यांग प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस मौके पर एडीओ सहकारिता दीपक सिंह, प्रदीप शर्मा, सूर्यनाथ यादव, एडीओ कृषि वेद व्यास सिंह, अश्वनी यादव, सुनील कुमार, प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र यादव व पियूष गुप्ता, पूर्व प्रधान बच्चा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।