बलिया : भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विकास की बात, अधिकारियों ने इन विन्दुओं पर की चर्चा

सिकन्दरपुर, बलिया : केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की संतृप्तीकरण और जन जागरूकता हेतु बुधवार को भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। 15 नवम्बर से 26 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में पंदह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर और खड़सरा  में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शासन की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी और लक्षित लाभार्थियों को समय सीमा के अंदर लाभान्वित करने का संकल्प दोहराया।

बीडीओ दीपक सिंह ने बताया कि सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाना है ताकि उसे समुचित लाभ मिल सके। अपने संबोधन में विविध सरकारी योजनाओं यथा आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, पीएम प्रणाम योजना सहित नैनो उर्वरक के उपयोग को विस्तार से समझाया और आमजन मानस से इसका लाभ लेने की अपील की।

यह भी पढ़े - लखनऊ: मोहनलालगंज तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रतिरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

इसी क्रम में खड़सरा स्थित पंचायत भवन पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां उपस्थित लोगों को सरकार के उद्देश्य और योजनाओं के लिए लक्षित समूहों से अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की गई। इस दौरान कुछ पात्र लाभार्थियों को आवास और दिव्यांग प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस मौके पर एडीओ सहकारिता दीपक सिंह, प्रदीप शर्मा, सूर्यनाथ यादव, एडीओ कृषि वेद व्यास सिंह, अश्वनी यादव, सुनील कुमार, प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र यादव व पियूष गुप्ता, पूर्व प्रधान बच्चा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software