यात्रा से पहले जरूर पढ़ें यह खबर : बलिया समेत इन स्टेशनों से चलने वाली 26 ट्रेनें निरस्त, कईयों का बदला रूट

वाराणसी : रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग, छपरा जं.-गौतमस्थान के मध्य 09 किमी. तक का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य तथा छपरा-छपरा कचहरी के मध्य तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। परिणामस्वरूप छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे फलस्वरूप यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा। इन कार्यों के हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी तथा गाड़ियां तीव्र गति से चलाई जा सकेगी। छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और गाड़ियों को मैनुअली संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा, जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय  में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सुगम होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा। गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी। इन कार्यों के किये जाने के कारण पूर्व से की गई कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा नियंत्रण/पुनर्निधारण बढ़ाया जा रहा है।

 
निरस्तीकरण
-सोनपुर से 09 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05241 सोनपुर-पंचदेवरी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-पंचदेवरी से 09 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05242 पंचदेवरी-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-छपरा कचहरी से 09 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-सोनपुर एवं छपरा से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
 
-सोनपुर एवं छपरा से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित मेमू विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-थावे से 09 से 17 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी एवं छपरा से 09 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05446/05445 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-थावे एवं मसरख से 09 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05440/05441 थावे-मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-औंड़िहार से 09 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-छपरा से 10 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-गोरखपुर से 09 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05154 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-सीवान से 10 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-छपरा कचहरी एवं थावे से 09 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05122/05123 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
 
-छपरा कचहरी एवं थावे से 09 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05163/05164 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-छपरा से 10 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-सीवान से 10 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-गोरखपुर से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-हटिया से 10 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-छपरा से 10 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-कोलकाता से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-आजमगढ़ से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-सियालदह से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-बलिया से 10 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-अहमदाबाद से 07, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 19165 अहमदबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-दरभंगा से 10, 13 एवं 15 जनवरी, 2024 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
 
मार्ग परिवर्तन
-अमृतसर से 08, 12 एवं 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-कटिहार से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-नई दिल्ली से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
 
-बरौनी से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-दरभंगा से 09 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-भागलपुर से 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-गुवाहाटी से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
 
-टाटानगर से 08, 09, 11 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-छपरा-सीवान-थावे के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-मसरख-गोपालगंज-थावे के रास्ते चलाई जायेगी।
-थावे से 10, 11, 13 एवं 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग थावे-सीवान-छपरा-छपरा ग्रामीण के स्थान पर परिवर्तित मार्ग थावे-गोपालगंज-मसरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जायेगी।
-हावड़ा से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सीवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
 
-वाराणसी सिटी से 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-औंड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
-न्यू जलपाईगुड़ी से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 04553 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-गोरखपुर से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-बलिया-छपरा-छपरा ग्रामीण के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जायेगी।
-डिब्रूगढ़ से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15903-डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
 
-आनन्द विहार टर्मिनस से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-बलिया-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-दरभंगा से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-सहरसा से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सीवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
 
-नई दिल्ली से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
-बरौनी से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सोनपुर-छपरा ग्रामीण-औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-मिर्जापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलीपुत्र-दानापुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-गोंदिया से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मिर्जापुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
 
-नई दिल्ली से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-पुणे से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-सीवान-छपरा-छपरा ग्रामीण के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जायेगी।
-नाहरलागुन से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 22411 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-छपरा-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
-मुम्बई सेन्ट्रल से 06 जनवरी, 2024 को चलने वाली 09189 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार विशेष गाड़ी पूर्व में परिवर्तित मार्ग लखनऊ-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के स्थान पर वर्तमान में परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-कटिहार से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी पूर्व में परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-लखनऊ के स्थान पर वर्तमान में परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलीपुत्र-दानापुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
 
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
-मऊ से 09 से 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली 05444 मऊ-छपरा वाया भटनी विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी सीवान से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
-छपरा से 09 से 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली 05443 छपरा-मऊ विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सीवान से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से सीवान के मध्य निरस्त रहेेगी। 
-सूरत से 08, 10, 11, 12 एवं 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी आजमगढ़ से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
-छपरा से 09, 10, 12, 13, 14 एवं 15 जनवरी, 2024 को चलने वाली 09046 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर आजमगढ़ से चलाई जायेगी। यह गाड़ी छपरा से आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेेगी। 
-सूरत से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
-छपरा से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर गाजीपुर सिटी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेेगी। 
 
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09, 11 एवं 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी सीवान से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
-छपरा से 08, 11, 13 एवं 15 जनवरी, 2024 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर सीवान से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से सीवान के मध्य निरस्त रहेेगी। 
-जालना से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
-छपरा से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर गाजीपुर सिटी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेेगी। 
-दुर्ग से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
-छपरा से 12 एवं 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेेगी। 
-छपरा से 10 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से भटनी के मध्य निरस्त रहेेगी। 
-नौतनवा से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
 
नियंत्रण/पुनर्निधारण
-डिब्रूगढ़ से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
-गोरखपुर से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
-जम्मूतवी से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
-अमृतसर से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
 
-न्यू जलपाईगुड़ी से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
-जयनगर से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस जयनगर से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
-डिब्रूगढ़ से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी। उन्नयन कार्य हेतु दिये गये ब्लॉक अवधि में अन्य गाड़ियां आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software