बलिया में 312 शिक्षकों में टैबलेट वितरित कर राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कही ये बात

Ballia News : लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के 312 शिक्षकों में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने टैबलेट वितरित किया। टैबलेट मिलने पर शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान दिखी।

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार डिजिटल शिक्षा में बच्चों को दक्ष करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालयों में टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। टैबलेट से शिक्षकों व छात्रों की उपस्थित के साथ डाटा फीडिंग किया जाएगा। शिक्षकों के प्रशिक्षण आदि का कार्य भी इसी टैबलेट पर होगा। स्कूलों के अधिकांश रजिस्टर भी आनलाइन हो जाएंगे, जिनका संचालन टैबलेट से होगा। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी माधवेन्द्र पांडे, रणविजय सिंह, राजेश सिंह, संतोष गुप्त, इस्माइल अंसारी, नमोनारायण सिंह, बलवंत सिंह, अश्वानी सिंह, रजिया खातून, उदय नारायण राम, मुकेश कुमार सिंह, शिवानंद शाह, मनीष ओझा इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े - एक किलो चरस संग नेपाली महिला गिरफ्तार : एसएसबी और पुलिस टीम ने की कार्यवाई 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software