राष्ट्रीय आविष्कार अभियान : दुबहर में परीक्षा, क्विज और साक्षात्कार से हुआ मेधावी छात्रों का चयन

दुबहर, बलिया : राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र दुबहर के कुल 32 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 128 छात्र छात्राओं की परीक्षा बी0 आर0 सी0 दुबहर पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इनमें से 100 बच्चों का चयन शैक्षिक भ्रमण के लिए किया जाएगा।

IMG-20241004-WA0060

यह भी पढ़े - बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सरक्षित रहेंगे….यूपी उपचुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती का नया नारा

साथ ही चयनित 25 बच्चों के पांच पांच बच्चों का समूह बनाकर क्विज प्रतियोगिता एवं साक्षत्कार का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 7 मेंधावी छात्र छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी भेजा जाएगा। प्रतियोगिता के उत्कृष्ट छात्राओं को स्टेशनरी एवं प्रमाण पत्र आदि से सम्मानित किया गया साथ ही 5 चयनित छात्रों के विज्ञान मॉडल हेतु उनके विद्यालय के एसएमसी खाते में रुपया 3000 हजार की धनराशि प्रेषित की जाएगी।

Ballia News

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के दुबहर ब्लॉक अध्यक्ष अजीत पांडेय, मंत्री समरजीत बहादुर सिंह, गणेशजी सिंह, सुनील यादव, अनिल कुमार, अभिषेक सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। परीक्षा की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी एआरपी डॉ अब्दुल अव्वल, अल्ताफ अहमद, अमरेश ओझा व नित्यानंद तिवारी ने निभाई।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software