बलिया-सियालदह एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें जानिए कब से कब तक रहेगी निरस्त

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत 19 से 24 दिसम्बर, 2023 को छपरा यार्ड रिमाडलिंग, छपरा-गौतमस्थान विद्युतीकरण के साथ 09 किमी रेल खण्ड के दोहरीकरण तथा छपरा-छपरा कचहरी के मध्य तीसरी रनिंग लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य  में प्री-नान इण्टरलॉकिंग एवं नान-इन्टरलॉकिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन एवं नियंत्रण व पुनर्निर्धारण निम्नवत किया जायेगा। 

रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा। छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय  में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा, जिससे समयपालन में सुधार होगा। गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी। 

यह भी पढ़े - Kanpur News: निलंबित दरोगा ने नशे में महिला सिपाही को पीटा...पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने जांच शुरू की

गाड़ियों का निरस्तीकरण

-गाड़ी सं. 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी-सोनपुर स्पेशल 19.12.23 से 08.01.24 तक।
-गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस  20.12.23 से 08.01.24 तक।
-गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 21.12.23 से 09.01.24 तक।
-गाड़ी सं. 12529/12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 23.12.23, 29.12.23 एवं 30.12.2023 को।
-गाड़ी सं. 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस 21, 24, 28 एवं 31.12.23 तथा 04.01.24 को।
-गाड़ी सं. 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस 22, 25, 29.12.23 तथा 01.01.24 एवं 05.01.24 को।
-गाड़ी सं. 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस 25.12.23 एवं 01.01.24 को
-गाड़ी सं. 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस 26.12.23 एवं 02.01.24 को।
-गाड़ी सं. 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 28.12.23 से 08.01.24 तक।
-गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 29.12.23 से 09.01.24 तक।
-गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्स 27, 29, 31.12.23 तथा  03.01.24 एवं 05.01.24 को।
-गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्स 30.12.23 तथा 01, 03, 06 एवं  08.01.24 को।
-गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 29.12.23 तथा 05.01.24 को।
-गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल 01.01.24 तथा 08.01.24 को।

मार्ग परिवर्तन के पश्चात गोरखपुर-पनियाहवां-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

-दिनांक 28.12.23 से 07.01.24 तक अमृतसर एवं कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस।
-दिनांक 28.12.23 से 07.01.24 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल।
-दिनांक 29.12.23 से 08.01.24 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल।
-दिनांक 29.12.23 से 08.01.24 तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल।
-दिनांक 27.12.23 एवं 03.01.24 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।
-दिनांक 28.12.23 एवं 04.01.24 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस।
-दिनांक 31.12.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस।
-दिनांक 31.12.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस।
-दिनांक 01.01.24 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस।

मार्ग परिवर्तन के पश्चात गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें 

-दिनांक 18.12.23 से 27.12.23 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल।
-दिनांक 19.12.23 से 28.12.23 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल।
-थावे-मशरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन दिनांक 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30 एवं 31.12.2023 तथा 03, 04, 06 एवं 07.01.24 को थावे से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस।

शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट कर चलायी जाने वाली गाड़ी

शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट कर चलायी जाने वाली गाड़ी दिनांक 19.12.2023 से 08.01.2024 तक सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05247 सोनपुर-छपरा मेमू स्पेशल का आंशिक समापन छपरा कचहरी में किया जायेगा। यहीं से यह 05248 छपरा-सोनपुर मेमू स्पेशल बनकर सोनपुर के लिए खुलेगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software