- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में गरमाया लेखपाल और किसान के बीच मारपीट का मुद्दा, किसान के समर्थन में उतरे भाजपा कार्यकर्ता
बलिया में गरमाया लेखपाल और किसान के बीच मारपीट का मुद्दा, किसान के समर्थन में उतरे भाजपा कार्यकर्ता
बांसडीह, बलिया : बांसडीह तहसील परिसर में शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक और धान विक्रय करने के लिए खतौनी सत्यापन कराने गए किसान के साथ हुई मारपीट में राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित किसान के ऊपर सरकारी कार्यों में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं, शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर लेखपालों के विरुद्ध प्रदर्शन के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही धरना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्रक देकर तहसील में कार्यरत लेखपालों की मनमानी तथा शासन के नियमों के विरुद्ध कार्य करने के संबंध में ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उक्त दर्ज मुकदमा वापस लेने, बांसडीह तहसील में वर्षो से जमे लेखपालों का स्थानांतरण अन्य स्थानों पर करने, किसानों तथा काश्तकारों से की जाने वाली अवैध वसूली को तत्काल बंद करने के साथ ही तहसील पर नियमित रूप से लेखपालों की उपस्थिति जनहित में करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रतुल कुमार ओझा, अभिजित तिवारी, राजेंद्र सिंह, राजेश सिंह, कृष्ण चौहान, हरिओम सिंह, रामनाथ मौर्य, नितेश सिंह, प्रवीण सिंह, रंजीत बहादुर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
एसडीएम ने दिया आश्वासन
धरनारत भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्ता करने पंहुचे एसडीएम ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस क्रम में लेखपाल राजेश राम पर मुकदमा दर्ज करने के क्रम में पीड़ित किसान का शाम को मेडिकल कराया गया। साथ ही संबंधित लेखपाल पर विभागीय कार्रवाई के लिये नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाकर कारवाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद धरनारत भाजपा कार्यकर्ता धरने से उठे। इस पूरे प्रकरण को लेकर तहसील में दिन भर हंगामे के माहौल बना रहा।