बलिया में शादी के तय रिश्ते को मंगेतर ने किया कलंकित, चार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

बैरिया, बलिया : साथ जीने मरने की कसम और वादे के बाद शादी तय हुई। इसके बाद युवती से युवक दो साल तक शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। दो साल बाद जब युवती ने शादी के लिए युवक से कहा तो वह शादी से साफ इन्कार कर दिया। मामले की शिकायत परिजनों से करने पर युवक के मां-बाप व मामा ने गाली-गलौज किया। जान से मारने की धमकी दी। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक के साथ-साथ उसके मामा व मां-बाप पर दुष्कर्म, धमकी देने, गाली गलौज करने के आरोप में बैरिया पुलिस ने गुरुवार को सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया है।

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि इलाके के एक गांव की युवती की शादी रजनीश यादव पुत्र सुनील यादव (निवासी दलनछपरा थाना दोकटी) के साथ सन 2021 में तय हुई थी। शादी तय होने के बाद रजनीश यादव के होने वाले ससुराल आना-जाना शुरू हो गया उसने पिछले दो वर्षों में उक्त युवती के साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया और अब शादी से इंकार कर रहा है। पीड़िता की मां का आरोप है कि जब हम लोग शिकायत लेकर गए तो युवक के पिता सुनील यादव, माता शकुंतला देवी व मामा गिरीश यादव (निवासी दयाछपरा) ने गाली-गलौज व जान मारने की धमकी दी। एसएचओ ने स्पष्ट किया कि चारों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण व मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के लिए उसकी मां व महिला पुलिस कर्मियों की अभिरक्षा में बलिया भेजा गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कारवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े - यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून को वैध करार देने के निर्णय का स्वागत: मायावती

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software