बलिया: घाघरा नदी के कटान से भरभराकर गिरा मकान, सबके उड़े होश, वीडियो वायरल

Flood in Ballia: बलिया जिले के घाघरा नदी के कटान से घर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है. दरअसल, बैरिया तहसील क्षेत्र के गोपाल नगर टाड़ी गांव में घाघरा नदी से कटान हो रहा है जिस वजह से नदी के किनारे बसे घर कट कर नदी में बह जा रहे हैं.

वहीं, बलिया जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि जनपद के गोपाल नगर टाड़ी गांव का दो बार भ्रमण किया जा चुका है. नदी के तट पर स्थित है घाघरा नदी. घाघरा नदी कुछ दिन पहले खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.अब पानी कम हो रहा है. पानी के घटने से कटान हुआ है. इससे पहले तीन मकान, बाद में दो मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी. तत्काल एसडीएम के द्वारा कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़े - बहराइच: वन्यजीव के हमले में बालिका घायल, ग्रामीण बोले- भेड़िया ने किया हमला

रविन्द्र कुमार ने बताया कि पूरी तरीके से हमारी टीम सक्रिय है. किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ है, जो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. उनको दैविय आपदा मान करके उनको सहायता राशि दी जाएगी. बाढ़ की वजह से जिन मकानों का खतरा है तो उनको खाली करा लिया गया है. इस मकान को भी खाली करा लिया गया था. बाढ़ की वजह से किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software