बलिया में भीषण एक्सीडेंट : बारात से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत, मचा कोहराम

हल्दी, बलिया : एनएच 31 (NH 31) पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गायघाट के पास सोमवार की आधी रात बाद अज्ञात वाहन की टक्कर में बारात से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली निवासी मनोज वर्मा (40) पुत्र रघुनाथ वर्मा व जितेंद्र वर्मा (35) पुत्र जगदयाल वर्मा अपने रिश्तेदारी हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर (पोखरा) निवासी स्व. सूर्यनाथ वर्मा के लड़के की बारात में शामिल होने के लिए आये थे। दोनों सोमवार की रात बारात में चकिया-जमालपुर गए थे।

यह भी पढ़े - बलिया : घर में घुसकर दबंगई... मां-बेटे को पीटा, चार पर मुकदमा

बारात से दोनो अपनी डी-लक्स बाइक से लौट रहे थे। रात करीब 02:30 बजे रुद्रपुर-गायघाट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों व स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने दोनों युवकों के शव व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर हेलमेट नहीं मिला है। बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software