- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में लगी हेल्थ एटीएम मशीनें बनीं शोपीस, नहीं हो रहा किडनी-लिवर फंक्शन टेस्ट
बलिया में लगी हेल्थ एटीएम मशीनें बनीं शोपीस, नहीं हो रहा किडनी-लिवर फंक्शन टेस्ट
Ballia News: बलिया जिला अस्पताल समेत तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं। कहा जा रहा है कि ये हेल्थ एटीएम 59 तरह के टेस्ट करने में सक्षम होंगे.
Ballia News: बलिया जिला अस्पताल समेत तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं। कहा जा रहा है कि ये हेल्थ एटीएम 59 तरह के टेस्ट करने में सक्षम होंगे. इसमें 16 तरह के टेस्ट आम हैं, जिनमें ब्लड सैंपल की जरूरत नहीं पड़ेगी. हेल्थ एटीएम मशीनें सिर्फ शरीर को स्कैन कर रिपोर्ट देंगी, लेकिन ये मशीनें महज शोपीस बनकर रह गई हैं।
जिले के सिकंदरपुर, जय प्रकाश नगर और जिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम लगाये गये हैं. इसमें दोनों सीएचसी की उन्नत तकनीक वाली मशीन है। जिला अस्पताल की मशीन बेसिक है, इसे अब अपडेट किया जाना है। खून की जांच के लिए अस्पताल की पैथोलॉजी में सैंपल देने पर ही जांच रिपोर्ट मिल रही है.
नोडल संचारी रोग डॉ. अभिषेक मिश्रा ने बताया कि जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाने की मांग की गई है। मशीन को जनप्रतिनिधि अपनी निधि से लगाएंगे। आने वाले दिनों में इसे अपडेट किया जाएगा और जांच सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।