- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में हृदयाघात से प्रधानाध्यापक की मौत, शिक्षा जगत स्तब्ध
बलिया में हृदयाघात से प्रधानाध्यापक की मौत, शिक्षा जगत स्तब्ध
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा पर बतौर प्रधानाध्यापक असरार अहमद की मौत शनिवार की रात हृदयाघात (Heart attack) से हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया।
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा पर बतौर प्रधानाध्यापक असरार अहमद की मौत शनिवार की रात हृदयाघात (Heart attack) से हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। उनके आवास शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा है।
परिवार के लोग उन्हें लेकर मऊ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसे थम गयी। इस आकस्मिक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। उनके निधन पर शिक्षक अपने-अपने स्तर से संवेदना व्यक्त कर रहे है। इसी क्रम में पूर्व डीसी नुरुल हुदा लिखते है...
आह असरार अहमद भाई !
आपको मरहूम लिखते हुए दिल और दिमाग अभी तक कुबूल नहीं कर रहा है। सुबह-सुबह बिरादर अब्दुल अव्वल के जरिए आपके इस दुनिया से चले जाने की खबर मिली, दिल और कलेजा दोनों निकल आया। अभी तो एक हफ्ता पहले आपसे बात हुई थी। आपका हंसता मुस्कुराता हुआ चेहरा हमेशा याद आएगा। हर आदमी को मौत का मजा चखना है। यह एक अटल हकीकत है। इसे भुलाया नहीं जा सकता। अल्लाह आपको जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मक़ाम अता फरमाए और आपके परिवार को सबरे जमील अता फरमाए। आमीन