बलिया स्टेशन पर जीआरपी को मिली बड़ी सफलता, सीट के नीचे बंद बोरे में मिले जिन्दा जीव

Ballia : रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर 19305 अंबेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान जीआरपी ने 146 कछुए पकड़े। तस्करों की काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चल सका। कछुओं को वन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने सुरहाताल में सभी कछुओं को छोड़ने की बात कही।

जीआरपी प्रभारी सुभाषचंद ने कहा की प्लेटफाॅर्म व ट्रेन की सुरक्षा को लेकर तैनात जवानों ने कामाख्या एक्सप्रेस के आने पर यात्री व उनके सामानों की तलाशी के दौरान बोगी में जुट की बोरी में कछुओं को पकड़ा। तस्कर इन्हे विभिन्न तालाबों व नदियों से पकड़ कर पूर्वोत्तर राज्यों मे बेचने के लिए चोरी छिपे ले जाते हैं। वहां कछुआ का मांस शक्तिवर्धन दवाओं व अन्य तांत्रिक सिद्वी में लगता है। जिसके कारण अच्छा पैसा मिल जाता है। पकड़ने वाली टीम में माधवेश राय, श्रीप्रकाश सिंह, शिवप्रकाश गोंड, अमरनाथ, रणधीर पटेल आदि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़े - यूपी : लगातार हाे रही बारिश से पारा गिरा, अधिकतम तापमान छह डिग्री और न्यूनतम तीन डिग्री घटा

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software