बलिया के 2 लाख 5059 रसोई गैस कनेक्शधारकों के लिए खुशखबरी

Ballia News :  आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल दिये जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर प्रदान किये जाने की स्वीकृति शर्तों के अधीन दी है।

1- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी को ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जाना है।

यह भी पढ़े - ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

2- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के ऐसे एसीटीसी लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक और आधार प्रमाणित होंगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होगे।

3- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत निर्गत होने वाले डीबीसी (लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर लागू नहीं होगी।

4- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा के उज्जवला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी।

5- इस योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके उपरान्त सब्सिडी की धनराशि उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल वितरण कम्पनी द्वारा अंतरित की जायेगी।

6-ऑयल कम्पनी द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अन्तरण लाभार्थियों
के खाते में पृथक-पृथक किया जायेगा।

7- इस योजना के अन्तर्गत एसीटीसी के लाभार्थियों जिनका आधार बैंक खाते से सत्यापित / प्रमाणित होकर लिंक है। सर्वप्रथम उन्ही लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाना है।

जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने जनपद में उज्जवला योजना के 2,05,059 लाभार्थियों से कहा है कि जिनका आधार कार्ड उनके बैंक खाते से सत्यापित न हो और बैंक खाता आधार लिंक न हो, ऐसे लाभार्थी सम्बन्धित गैस एजेन्सी एवं बैंक से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल अपना आधार बैंक जाकर सत्यापित करा लें। अपने आधार को अपने बैंक खाते से लिंक करा लें, जिससे उज्जवला योजना के निःशुल्क गैस रिफिल का लाभ उन्हें आसानी से मिल सकें और वे इस योजना से लाभान्वित हो सकें। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software