गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव : खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Gauri Bhaiya Phephana khel Mahotsav : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आयोजित गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव के अंतर्गत विकास खंड गड़वार की पांच न्याय पंचायतों की खेल प्रतियोगिता मंगलवार को हुई। न्याय पंचायत गड़वार, फेफना, बिसुकिया, जगदीशपुर व सवरूपुर में खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया। कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को तलाशना व तराशना है। न्याय पंचायत के विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे।

बरवां में आयोजित न्याय पंचायत बिसुकिया खेल में 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में विक्की कुमार प्रथम, हसीर हुसैन द्वितीय एवं कृष्ण कुमार चौहान तृतीय वहीं 200 मीटर में सोनू चौहान प्रथम, कृष्णा कुमार चौहान द्वितीय एवं अंगद कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक क्रिकेट में बन्हैता ने रोमांचक मुकाबले में एक रन से तथा बलेजी ने नारायणपाली को 20 रन से पराजित किया। पियारिया में आयोजित न्याय पंचायत खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर में मोहन राजभर प्रथम, संजीत शर्मा द्वितीय एवम नितेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 200 मीटर दौड़ में मोहन राजभर प्रथम, संजीत शर्मा द्वितीय एवं शिवलाल तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़े - बलिया में पत्थर से हमला कर महिला की हत्या, मचा हड़कम्प

गड़वार न्याय पंचायत के विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 17 एवं 18 को आयोजित होंगे, विकास खंड गड़वार का यह आयोजन रतसड इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर किया जाएगा। मंगलवार को न्याय पंचायत खेल के दौरान टुनटुन उपाध्याय, अजय सिंह, मुरली मनोहर सिंह, राकेश सिंह, विजय प्रकाश वर्मा, रिंकू उपाध्याय, दीपक कन्नौजिया, पवन कुमार राय, नितेश राय, शमीम अंसारी, अमित वर्मा, धनशेर वर्मा, जितेंद्र प्रजापति, विश्वनाथ वर्मा, सनातन पांडे, मुकुल दुबे, राकेश गुप्ता, जितेंद्र प्रजापति, विशाल प्रजापति, चंदन यादव, दीनानाथ चौहान आदि उपस्थित रहे।

हनुमानगंज ब्लॉक की खेल प्रतियोगिता आज

गौरी भईया खेल महोत्सव अंतर्गत विकास खंड हनुमानगंज की खेल स्पर्धा का उद्घाटन गौरी भईया स्टेडियम में बुधवार को होगा। अजोरपुर, करनई, मिड्ढा एवं सागरपाली न्याय पंचायत के खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में दम खम दिखाएंगे। एथलेटिक्स के अलावा कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट एवं वॉलीबाल में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ममता सिंह करेंगी तथा अध्यक्षता पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी करेंगे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software