जन्मजात कटे होठ एवं तालु का निःशुल्क आपरेशन : DH बलिया में लगा शिविर, DM-SP ने किया प्रतिभाग

Ballia News : जिला अस्पताल में जन्मजात बच्चों के कटे होठ एवं तालु का निःशुल्क आपरेशन, परीक्षण एवं पंजीकरण को लगे शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने प्रतिभाग किया। स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया। वहीं, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कमजोर बच्चों को पोषण के लिए खाद्य सामग्री किट का वितरण किया गया।

जिलाधिकारी ने जीएस मेमोरियल ट्रस्ट, वाराणसी  के डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह एवं उनकी पूरी टीम को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि बलिया जैसे दूर-दराज के जिले में शिविर लगाकर बच्चों का मुफ्त में इलाज करना और छोटे कमजोर बच्चों को पोषण के लिए जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना बड़े सौभाग्य की बात है। कहा कि जनपद के बहुत से माता-पिता बच्चों में इस प्रकार की समस्या को लेकर चिंतित रहते थे, उन्हें इस चिंता से निजात मिल सकेगी। इलाज के बाद उनका भी बच्चा दूसरे बच्चों की तरह सामान्य हो जाएगा। 

यह भी पढ़े - Indian Railway : चार ट्रेनें निरस्त, कई का बदला रूट ; कुछ शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन

डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि यह सुविधा लगातार निःशुल्क कैंप के बाद भी मिलती रहेगी। पहले कभी भी हुए ऑपरेशन जैसे होंठ पर निशान, तालु में छेद, कटे मसूड़े, नाक एवं आवाज में सुधार लाने वाले बच्चों का भी मुफ्त इलाज होगा। बलिया में लगभग 1000 बच्चों को हमने आपरेशन  किया है। छोटे कमजोर बच्चों को पोषण की कमी को पूरा करने के लिए खाद्य सामग्री किट वितरण की जा रही है।

उन्होंने वहां उपस्थित माता पिता से कहा कि हम लोग आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं स्मॉइल ट्रेन संस्था के डॉक्टर एवं उनकी पूरी टीम और बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software