बलिया के पांच शिक्षकों को राजधानी में मिला उत्कृष्टता का सम्मान

Ballia News : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 5 या उससे अधिक छात्र-छात्राओं के चयन वाले विद्यालयों के पांच शिक्षकों को उप शिक्षा निदेशक लखनऊ ने रविवार को राजधानी में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया। नोडल प्रतिमा उपाध्याय के अलावा सम्मानित शिक्षक सुधीर कुमार मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, शंकर रावत व मोहन प्रसाद को उनकी ईमानदार मेहनत के लिए सम्मान मिला है। इनकी मेहनत के बदौलत इनके विद्यालय के 5 या 5 से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा सत्र 2022-23 में हुआ था। 

रानी लक्ष्मीबाई इण्टर कालेज लखनऊ के प्रांगण में स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने वालों में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में नोडल के रूप में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिमा उपाध्याय (PS अमृतपॉली, दुबहर), सुधीर कुमार मिश्रा (कम्पॉजिट सिकंदरपुर नवानगर), राजेश कुमार सिंह (उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीगंज बैरिया), मोहन प्रसाद (उच्च प्राथमिक विद्यालय टीका देवरी, चिलकहर) व शंकर रावत (उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरवा कलां, गड़वार) शामिल है।

यह भी पढ़े - सीतापुर: रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आए तीन लोग, मौत...बनाने वाला ही जिंदा बचा

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software