प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया : ब्लाक इकाईयों के अंतिम चरण का चुनाव आज

Ballia News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया की ब्लाक इकाईयों के अंतिम चरण का चुनाव आज (23 नवम्बर 2023) को है। इसमें बेलहरी, पंदह व मुरली छपरा के शिक्षक अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया की ब्लाक इकाईयों का चुनाव चार चरणों में निर्धारित किया गया है। पहले चरण का चुनाव मनियर, बेरूआरबारी, गड़वार, सोहाँव व नवानगर ब्लाक में सकुशल सम्पन्न हुआ। जबकि दूसरे चरण में चिलकहर, बैरिया, नगरा, रसड़ा व हनुमानगंज में चुनाव हुआ। वहीं, तीसरे चरण में रेवती, सीयर व दुबहड़ में चुनाव सम्पन्न हुआ। अंतिम चरण का चुनाव आज बेलहरी, पंदह व मुरली छपरा में होना है। इसके अलावा बांसडीह का चुनाव शिकायतों की जांच व निस्तारण तक स्थगित किया गया है। 

यह भी पढ़े - बलिया में दो देवरों ने भाभी को दी दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software