बलिया : कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी.... डीएम ने कहा- ऐसा माहौल बने जिससे उद्यमियों का बढ़े भरोसा

Ballia News : केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु एवं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सूचना विभाग द्वारा की गई है।

उद्यमियों ने की डीएम की सराहना

यह भी पढ़े - अधिशासी अधिकारी ने गाय पूजन कर मनाया गोवर्धन पर्व

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु, स्वरोजगार बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उद्यम क्षेत्र में सकारात्मक कार्य के लिए उद्यमियों ने भी ज़िलाधिकारी की सराहना की।

उद्यमियों का बढ़े भरोसा : डीएम

बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण पर चर्चा हुई। जिसमें 53 आवेदन लंबित होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग इसका तत्काल विस्तारण सुनिश्चित कराएं। सभी संबंधित अधिकारी ऐसा माहौल बनाएं। जिसमें उद्यमियों का भरोसा बढ़े। उद्योग बढ़ने से उद्यमी का ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्र व ज़िले का भी विकास होता है। रोज़गार की संभावनाएं बढ़ती है। बैठक में उद्यम पंजीयन पर चर्चा के बाद राजकीय औद्योगिक आस्थान माधोपुर रसडा में आवंटित भूखंड की स्थिति पर भी विचार किया गया। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से संचालित रोजगार परक ऋण योजना जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद की प्रगति के बारे में भी जिलाधिकारी ने जानकारी ली।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software