देशभक्ति के रंग में रंगी बागी धरा : बलिया में भूतपूर्व सैनिकों ने गर्व से मनाया नौसेना दिवस

Ballia News : भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) की पूर्व संध्या पर रविवार को भूतपूर्व सैनिकों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया। बागी धरती पर इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम है, जिसमें काफी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एनसीसी कैंटीन परिसर में ध्वजारोहण व राष्ट्र गान से हुआ।

IMG-20231203-WA0009

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: एसएसबी की महिला अधिकारी को फोन पर परेशान कर रहा कॉलर, रिपोर्ट दर्ज

फिर हाथ में तिरंगा लहराते सैनिकों का जत्था भारत माता की जयकारा करते हुए शहीद मंगल पाण्डेय कदम चौराहा पहुंचा, जहां आजादी के अग्रदूत को रिथ व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां से सैनिकों की रैली बेयासी पुल पहुंची और ध्वजारोहण तथा राष्ट्र गान के बाद भूतपूर्व सैनिकों ने गंगा घाट की साफ सफाई और पौधारोपण कर स्वच्छ और हरित बलिया का भी संदेश दिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।

IMG-20231203-WA0052

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक एवं देशभक्त नागरिक संगठन के प्रदेश सचिव भूतपूर्व नौसैनिक रजनीश कुमार चौबे के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत तिवारी, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, जिलाध्यक्ष अजय दुबे, कोषाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, राजकुमार सिंह, डीएन पाण्डेय, सुमंत सिंह, कमल देव सिंह, दिलीप सिंह, एके गुप्ता, वीके पांडेय, विवेक तिवारी, अमरनाथ यादव, हरेन्द्र पांडेय एवं सैनिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष कैप्टन अखिलेश्वर सिंह, प्रदेश नेतृत्व रमेश सिंह गुड्डू, सुबेदार अंगद सिंह दुबहर अध्यक्ष व एनसीसी के अधिकारी अपनी पूरी बटालियन के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किए।

 

IMG-20231203-WA0051

वीर नारियों, वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों, सेनानियों को किया सम्मानित

भारतीय नौसेना दिवस पर आयोजक मंडल ने वीर नारियों, वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि भूतपूर्व नौसैनिक परशुराम सिंह व विशिष्ट अतिथि परशुराम मौर्य तथा अति विशिष्ट अतिथि कामता सिंह संरक्षक सैनिक कल्याण समिति दुबहर ने पूर्व नौ सैनिक स्व. अंजनी गुप्ता की पत्नी सविता गुप्ता, 1962 भारत चीन वार में शहीद राजपूत रेजीमेंट के सिपाही रामलाल की पत्नी चन्द्रावती देवी, 1985 आपरेशन रक्षक में शहीद हवलदार विजय बहादुर सिंह के पुत्र सुनिल कुमार सिंह तथा स्वतंत्रता सेनानी अनिरुद्ध मिश्रा के पौत्र मिथिलेश मिश्रा के अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन से सीडीएस में चयनित घोरौली निवासी आयुष चौबे सानू को सम्मानित किया गया। इससे पहले वीर नारियों का स्वागतपूर्व नौसैनिकों की पत्नियों ने माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर अर्चना पाण्डेय, अन्नपूर्णा चतुर्वेदी, जूली सिंह, मंजू यादव आदि मौजूद रही।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software