- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया के ठगी के अलग-अलग मामले आए सामने, पीड़ितों से हुई लगभग 8 लाख की लूट
बलिया के ठगी के अलग-अलग मामले आए सामने, पीड़ितों से हुई लगभग 8 लाख की लूट
Ballia News: बलिया में लोगों को लालच में लेकर ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मनियर थाना क्षेत्र का है। यहां देवरार निवासी अविनाश शुक्ला से वाई फाई नेटवर्क लगाने के नाम पर 4 लाख 50 हजार 450 रुपये की धोखाधड़ी हुई है।
आरोपियों ने डाक से लेटर भेजा और छतरी लगाने के लिए 12 लाख रुपये मांगा। कहा कि आपके गांव का दूसरा व्यक्ति छतरी लगाने के लिए पूरा पैसा दे रहा है। अविनाश ने अपने चार लाख रुपये मांगे तो आरोपियों ने मोबाइल बंद कर लिए। काफी प्रयास के बाद पैसे न मिलने पर अविनाश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इधर खेजुरी में भी नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 3.30 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। बालूपुर गांव निवासी विजय यादव ने बताया कि पीयूष श्रीवास्तव ने पीजीआई में लखनऊ में स्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर साल 2019 में पैसे की मांग की। सरकारी नौकरी के लालच में रिश्तेदारों से कर्ज लेकर पीयूष श्रीवास्तव को 3.30 लाख रुपये उसके बैंक के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया।
कुछ दिनों बाद उसने पीजीआई का फर्जी ऑफर लेटर पकड़ा दिया। लेकिन नौकरी ज्वाइन करने पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों ने उसे फर्जी करार दिया। जब उसके ऊपर पैसा वापसी का दबाव बनाया जाने लगा तो उसने आईआरसीटीसी में संविदा पर रखवाने का झांसा देकर कुछ समय और ले लिया। इस बीच जानकारी होने पर केस दर्ज कराया गया।