बलिया : नल छूते ही कोटेदार पर मौत ने किया वार, मचा कोहराम

सिकन्दरपुर, बलिया : पकड़ी थानान्तर्गत ननहुल गांव में करंट की चपेट में आने से एक कोटेदार की मौत हो गई। कोटेदार की मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं ग्रामवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ननहुल गांव निवासी कोटेदार जवाहर प्रसाद रविवार की सुबह शौच के बाद बॉथ रूम में हाथ धोने गए थे। उन्होंने जैसे ही नल को चालू करना चाहा, उसमें पहले से ही प्रवाहित विद्युत का तेज झटका लगा। इससे वह झुलसकर फर्श पर गिरकर बेहोश हो गए। जवाहर को बेहोश पड़ा देख कर परिवार वाले घबरा गए। आनन फानन में तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर लाया गया, जहां चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - बलिया में अध्यापकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software