बलिया : रेलवे ट्रैक पर मिला था युवक का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप ; बताई वजह

बैरिया, बलिया : छपरा बलिया रेलखंड पर स्थित सुरेमनपुर बकुलहा रेलवे स्टेशनों के बीच इब्राहिमाबाद गांव के सामने मंगलवार को ट्रेन से कटे शशिकांत कुमार सिंह (21) के पिता भीखाछपरा निवासी राजेंद्र सिंहने बैरिया पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। आरोप लगाया है कि गांव के एक व्यक्ति ने फोन कर मेरे पुत्र को बुलाया और उसे पकड़ लिया। पांच लोगो ने मेरे बेटे को कमरे मे बन्द कर हाथ पैर बांध कर मारा पीटा।

इसकी सूचना मुझे मिली तो मैं घटनास्थल पर पहुंचा और हाथ पैर जोड़कर अपने पुत्र को छुड़ाकर अपने घर ले आया। मेरे पुत्र का मोबाइल भी उक्त लोगों ने छीन लिया है। यह घटना किसी लड़की को फोन करने को लेकर हुई है। इस घटना से मेरा बेटा मर्माहत हो गया। उक्त लोगों ने ही मेरे बेटे की हत्या कर उसका शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया है।

यह भी पढ़े - बलिया : जयप्रभा सेतु पर लावारिश मिली उसकी बाइक, भाई ने जताई हत्या की आशंका

इस सम्बंध में पूछने पर एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि स्टेशन मास्टर से मेमो प्राप्त हुआ है। इसमें यह बताया गया है कि उक्त युवक आकर रेलवे लाइन पर सो गया और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रकरण की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। जांचोपरान्त जो सही होगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software