बलिया में पुल के पास मिला शिक्षक का शव, मचा हड़कम्प

Ballia News : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के चांदनाला पुल के पास खाई में बुधवार की रात अध्यापक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, अध्यापक की मौत से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के पिपराकलां गांव निवासी रामबदन सिंह गाजीपुर जिले के एक इंटरमीडिएट कॉलेज में अध्यापक थे। वे अपने खेतों की सिंचाई के लिए छोटा इंजन लेने बलिया गए हुए थे। वहां से इंजन खरीद कर रिजर्व गाड़ी से अपने गांव के लिए बलिया से निकले, लेकिन चितबड़ागांव चौराहे पर किसी काम से उतर गए और गाड़ी वाले को अपने घर का पता बता कर भेज दिये। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। रात करीब आठ बजे तक वे अपने घर नहीं आए तो परिजन उनकी तलाश में निकले। उनकी लाश चांद नाला पुल के बगल में एक सुनसान रास्ते के एक खाई में देख परिजनों के होश उड़ गये।

यह भी पढ़े - फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 14447 पर 72 घण्टे के अन्दर अपनी शिकायत दर्ज करायें

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software