- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- ददरी मेला कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आज से बदल जायेगी बलिया शहर की यातायात व्यवस्था
ददरी मेला कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आज से बदल जायेगी बलिया शहर की यातायात व्यवस्था
बलिया : ददरी मेला कार्तिक पूर्णिमा स्नान महापर्व 26/27 नवम्बर 2023 पर यातायात की व्यवस्था/डायवर्जन।
शंकरपुर तिराहा बाँसडीहरोड : रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बाँसडीहरोड के पास दिनांक 26.11.2023 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे।
हनुमानगंज : सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनांक 26.11.2023 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़, हल्दी या बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेंगे तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेंगे।
फेफना तिराहा : रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनांक 26.11.2023 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा । यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे।
अगरसण्डा : गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक 26.11.2023 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा । यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे।
ई-रिक्शा रुट व्यवस्थापन
रुट नं.1 : बहादुरपुर से शहर की तरफ आने वाले ई-रिक्शा को कुँवरसिंह चौराहे पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा।
रुट नं. 2 : फेफना,माल्देयपुर से शहर की तरफ आने वाले ई –रिक्शा को चित्तूपाण्डेय चौराहे पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा।
रुट नं. 3 : हल्दी,दुबहड़ से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को पिपरा माफी ढाला के पास बैरियर लगाकर रोका जायेगा ।
रुट नं. 4 : बाँसडीह रोड से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को एनसीसी तिराहा के पास बैरियर लगाकर रोका जायेगा ।
रुट नं. 5 : मिढ्ढा से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को रोडवेज बस स्टैण्ड तिराहा के पास बैरियर लगाकर रोका जायेगा।
नोट : इमरजेन्सी सेवा जैसे फायर सर्विस, एम्बुलेन्स, प्रशासनिक वाहनों के लिए छूट रहेगी।