ददरी मेला : CRO ने लिया नंदीग्राम पशु मेले का जायजा, तूफान, बादल और रॉकेट के बारे में ली जानकारी

बलिया : मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने रविवार को अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद संत कुमार उर्फ मिठाई लाल की उपस्थिति में ददरी मेला के तहत लगे नंदीग्राम पशु मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य राजस्व अधिकारी ने  नगर पालिका द्वारा स्थापित कैम्प ऑफिस, पुलिस चौकी, पशु चिकित्सालय, पेयजल, प्रकाश व मार्ग व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गोरखपुर से आए घोड़ा व्यापारी से पशु मेले में आकर्षण का केंद्र बने 05 से 10 लाख कीमत के रेसिंग घोड़ों- तूफान, बादल और रॉकेट के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

यह भी पढ़े - महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी, जानिए क्या है तैयारी

मुख्य राजस्व अधिकारी ने कर निर्धारण अधिकारी अमरनाथ को तत्काल पशु मेला की दुकानों का आवंटन करने के निर्देश देते हुए उनकी टीम को चेतावनी दी कि पशु मेले में पशुओं की एंट्री और रजिस्ट्रेशन फीस की पर्ची का मिलान करते हुए रजिस्टर मेंटेन रखें। समय-समय पर गिनती कर जांच कराएं। कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध  कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि मीना बाजार की तैयारी अभी से कर लिया जाय। समय-समय पर मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को हर समय पशु चिकित्सालय को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।

पशु व्यापारी ध्यान दें

मेला चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर अमरजीत यादव ने कहा है कि जो व्यक्ति अपने पशु, अन्य जिलों से ददरी मेले में लेकर आ रहे हैं, वे अपने जिले के पशु चिकित्सालय में अपने पशुओं की जांच करवाकर और वहां से निर्गत सर्टिफिकेट लेकर ददरी मेले में आए, ताकि रास्ते में कोई समस्या न होने पाए।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software