Ballia News : 12460 सहायक अध्यापक भर्ती में योजित विशेष अपील सं. 613/2018 मोहित कुमार द्विवेदी बनाम रामजनक मौर्या व अन्य तथा अन्य सम्बद्ध विशेष अपीलों में पारित आदेश दिनांक 31.10.2023 के अनुपालन में 29.12.2023 को अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग परीक्षण की कार्यवाही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलिया पर 23.04.2018 की काउन्सिलिंग में प्रतिभाग किये हुये अभ्यर्थियों की एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड सूची के अनुसार समस्त अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक मूल अभिलेखों के साथ-2 अन्य सुसंगत अभिलेखों तथा रुपये 100/- नान ज्यूडिसियल स्टाम्प पर नोटरी/शपथ पत्र के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। इसके लिए डायट पर 8 टेबल बनाये गये है। सभी टेबल पर अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 29.12.2023 को पूर्वान्ह 9:00 बजे अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर उपस्थित होकर आदेशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया जाता है कि नियुक्ति हेतु शैक्षिक / प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच के समय उनके रजिस्ट्रेशन व आवेदन पत्र की प्रति, शुल्क जमा करने का साक्ष्य सहित समस्त शैक्षिक व अन्य मूल अभिलेख व दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटो, आधार एवं पैन, प्राचार्य/अध्यक्ष जनपदीय चयन समिति जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलिया/सदस्य सचिव एवं सदस्य जनपदीय चयन समिति बलिया के नाम से सम्बोधित रुपये 100 नान ज्यूडिसियल स्टाम्प पर इस आशय का नोटरी शपथ पत्र कि "मेरे द्वारा आनलाइन आवेदन के साथ प्रस्तुत समस्त शैक्षिक अभिलेखों का मिलान अभिलेखों के परीक्षण के समय किया गया है। मेरे द्वारा प्रस्तुत किसी भी स्तर पर कोई शैक्षणिक अभिलेख/प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण अभिलेख, अंकपत्र, अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र, आरक्षण/विशेष आरक्षण से सम्बन्धित अभिलेख/प्रमाण, निवास प्रमाण पत्र सत्यापनोपरान्त कूटरचित/फर्जी पाये जाने की स्थिति में मेरा अभ्यर्थन/नियुक्ति प्रारम्भ से शून्य (void ab initio) माना जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मेरा होगा"।
उक्त के अतिरिक्त जांच/काउन्सिलिंग में यदि अभ्यर्थी कही अन्यत्र कार्यरत है तो उनसे नियमानुसार एनओसी प्राप्त कर लिया जाय। यदि कहीं अन्यत्र कार्यरत नहीं है तो उनसे इस आशय का एक अनुबन्ध पत्र प्राप्त कर लिया जाय कि वो कहीं अन्यत्र कार्यरत नहीं है। उक्त अभिलेख प्राप्त कर के ही काउन्सिलिंग में प्रतिभाग कराना होगा। किसी भी अभ्यर्थी द्वारा मूल अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने की दशा में प्रतिभाग नहीं कराया जायेगा। मूल अभिलेख अनिवार्य रूप से जमा कराते हुये सूची का क्रमांक अंकित करके सम्बन्धित टेबल पर कार्यरत पटल सहायक एवं अधिकारी अपना हस्ताक्षर बनाते हुये प्राप्ति रसीद अभ्यर्थी को उपलब्ध करायेंगे। अभ्यर्थियों से प्राप्त अभिलेख सम्बन्धित टेबल अधिकारी एवं पटल सहायक उसी समय सम्बनिधत पटल सहायक श्री राजन राम को उपलब्ध करायेंगे तत्पश्चात् श्री राजन राम पटल सहायक द्वारा प्राप्त पत्रावलियां सत्यापन समिति को परीक्षण हेतु उपलब्ध करायें।