बलिया में 16 को होगा शुरू कलेक्ट्रेट संघ का आंदोलन, कार्यक्रम प्रस्तावित

Ballia News : राजस्व परिषद, उप्र की संस्तुतियों के आधार पर शासनादेश निर्गत कराने एवं अन्य मांगों के सम्बन्ध में राजस्व परिषद द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने पर कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल संघ ने प्रथम चरण के अन्तर्गत आन्दोलन का कार्यक्रम प्रस्तावित किया है।

संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय ने बताया कि इस आंदोलन के तहत 16 से 20 अक्टूबर तक सभी कर्मचारी वर्क टू रूल, यानी सुबह दस बजे से शाम पाँच बजे तक कार्य करेंगे। 21 अक्टूबर को सभी जनपद मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। उसके बाद मुख्यमंत्री  को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा। 28 अक्टूबर को राजस्व परिषद, उप्र के समक्ष सभी कर्मचारी धरना प्रदर्शन करके मांगों की पूर्ति का ज्ञापन राजस्व परिषद के अध्यक्ष को देंगे।

यह भी पढ़े - शिक्षा के मुद्दे को दबाने के लिए जीपीए के पदाधिकारियों पर पुलिस का पहरा

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software