नवम्बर के प्रथम सप्ताह में बलिया आ सकते है CM YOGI, अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण

बांसडीह, बलिया : बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में नवम्बर के प्रथम सप्ताह में सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता ने शनिवार को स्थल चयन को लेकर मैरीटार, सहतवार व मनियर में स्थित खेल मैदान का अवलोकन किया। सुरहाताल के किनारे पंहुचे एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने भाजपा नेता विश्राम सिंह के साथ खेल मैदान पर जगह का आकलन किया।

अधिकारियों ने मैरीटार के साथ सहतवार के बड़ा पोखरा मैदान व मनियर इंटर कालेज के मैदान में भी सभा स्थल के लिए जगह देखने के साथ आवागमन के रास्ते आदि का भी निरीक्षण किया। भाजपा नेता विश्राम सिंह ने बताया कि संभावना है कि तीन नवम्बर को सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन हो सकता हैं। एसडीएम राजेश गुप्ता ने बताया कि सीएम के संभावित आगमन को लेकर आज जगह चयन के लिए निरीक्षण किया गया हैं। डीएम के निरीक्षण के बाद सभा स्थल का अंतिम चयन फाइनल किया जायेगा। इस मौके पर सीओ एसएन वैस, तहसीलदार निखिल शुक्ल, पूर्व प्रधान अरूण सिंह, पिण्टू सिंह, अभिजीत तिवारी, प्रतुल ओझा, दुर्गेश मिश्र व राजू दूबे आदि थे।

यह भी पढ़े - बलिया के इस प्राथमिक विद्यालय पर लगी चोरों की नजर, पुलिस को एक बार भी नहीं मिली जांच करने की फुर्सत

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software