बलिया में सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- यूपी की बेटी को अगर किसी ने छेड़ा तो यमराज भी उसे बचा नहीं पाएंगे

बलिया। सीएम योगी आदित्यनाथ शु्क्रवार को बलिया में थे। इस दौरान सीएम योगी जिले के बांसडीह विधानसभा के पिंडहरा में नारी शक्ति वंदन के तहत आयोजित महिला सम्मेलन पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिला हुआ है। नारी शक्ति वंदन कानून पारित होने के बाद अब नए परिसीमन में जो भी आंकड़े सामने आएंगे, उनमें से एक तिहाई पद लोकसभा और विधानसभा में आरक्षित होंगे। सीएम ने कहा कि ये समर्थ व स्वावलंबी भारत बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है। 

सीएम ने कहा कि आधी आबादी को सशक्त किए बिना कोई भी देश शक्तिवाली नहीं बन सकता है। साल 2014 के बाद से अब हालात बदले हैं। अब योजनायें महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई जाती हैं। सामान्य शिक्षक से लेकर चंद्रयान तक के अभियान से हमारी मातृशक्ति यानि आधी आबादी जुड़ी हुई है। सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा, सम्मान व वावलंबन से जुड़ी योजनाओं को डबल इंजन की सरकार पूरी शिद्दत से लागू कर रही है। सीएम योगी ने 128.67 करोड़ रुपये के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। 

यह भी पढ़े - बलिया : भाजयुमो नेता की शिकायत पर दरोगा सस्पेंड

सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले बेटी की शादी के लिए बाप को कर्ज लेना पड़ता था, लेकिन अब सरकार ने बेटी की पढ़ाई से लेकर उसे आत्मनिर्भर बनाने तक और विवाह तक की जिम्मेदारी ले ली है। किसी ने भी बेटियों की ओर गलत निगाहों से देखा तो उसे यमराज भी नहीं बचा पाएंगे। बलिया से हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए। अब लोग दिल्ली और गाजियाबाद व्यापार करने के लिए नहीं बल्कि यहां बलिया आएंगे। सीएम ने कहा कि वाराणसी से हल्दिया तक जलमार्ग बलिया से ही होकर गुजर रहा है। 

इससे यहां के किसानों को व्यापार के लिए रास्ता मिल जायेगा। कहा कि सरयू के माध्यम से इसे अयोध्या तक ले जाने की योजना है। पीएम मोदी के बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के मार्ग पर चलकर महिलाओं की सुरक्षा पर हम काम कर रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी ने बलिया जिले के महान क्रांतिकारी मंगल पांडेय, चित्तू पांडेय के साथ ही जयप्रकाश नारायण के किए गए कार्यो को जनता को याद कराया। वहीं सीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 10 महिलाओं का सम्मान भी किया। इसके साथ ही 129 करोड़ की परियोजनओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software