3 को बलिया आयेंगे सीएम : सांसद, मंत्री, विधायक और जिलाध्यक्ष संग डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

बांसडीह, बलिया : 3 नवम्बर को बांसडीह विधान सभा के पिंडहरा में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को लेकर सांसद, विधायक व जिलाध्यक्ष के साथ डीएम रविन्द्र कुमार व एसपी एस. आनन्द ने तैयारियों का जायजा लिया। डीएम, एसपी ने मंच व हैंगर टेंट आदि कार्य में लगे अधिकारियों को समय से गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ जनसभा स्थल के पास सेफ हाउस, क्रू मेंबर, महिलाओं के बैठनें के स्थान आदि का निरीक्षण किया। वीआईपी के बैठने व हेलीपैड निर्माण की रिपोर्ट का अवलोकन किया।

डीएम-एसपी ने ने मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद रविन्दर कुशवाहा व विधायक केतकी सिंह के साथ गाड़ियों की पार्किंग, वहां से जनसभा स्थल तक लोगों के पहुंचने आदि के बारे में जानकारी साझा किया। डीएम को अधिशासी अभियंता ने बताया कि टेंट लगाने का काम अंतिम चरण में है। डीएम ने विधायक केतकी सिंह के घर जाने वाले रास्ते को भी देखा। डीएम ने सिंचाई विभाग के बांसडीह में स्थित डाक बंगल का भी निरीक्षण किया।   

यह भी पढ़े - मोहिनी हत्याकांड...पति की शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल, मोहिनी की मां का लिया डीएनए सैंपल

img-20231101-wa0071            

इस मौके पर मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद रविन्दर कुशवाहा, सांसद नीरज शेखर, विधायक केतकी सिंह, जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, बब्बन सिंह रघुवंशी, एसपी एस आनंद, सीडीओ ओजस्वी राज, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसडीएम राजेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, सीओ एसएन वैस सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

img-20231101-wa0017

डीएम-एसपी ने कर्मचारियों को दिया निर्देश

कार्यक्रम स्थल पर बुधवार को पंहुचे डीएम-एसपी ने हेलीपैड बनाने व हैंगर टेंट लगाने में लगे कर्मचारियों से गुरुवार को सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। गैर जनपद से आये टेंट कम्पनी के मजदूर व मंच के साथ टेंट लगाने का काम कर रहें थे। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर की देख रेख में हो रहे हेलीपैड का निर्माण काम अंतिम चरण में हैं। उधर कार्यक्रम स्थल से लेकर मैरीटार गांव स्थित विधायक केतकी सिंह के आवास तक सैकड़ों सफाई कर्मचारियों की फ़ौज साफ सफाई कर रही थी। बिजली विभाग, वन विभाग के कर्मचारी भी तारों को दुरूस्त करने के साथ पेड़ों की रंगाई पुताई कर रहे थे।

एसपी ने दी खास जानकारी

कार्यक्रम स्थल पर एसपी एस आनन्द ने बताया कि सुखपुरा, बेरूआरबारी, मनियर की ओर से आने वाले वाहन जनसभा स्थल से पहले पश्चिम दिशा में खेतों में बने दो पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करेंगे। सहतवार व बलिया की ओर से आने वाले वाहन अम्बेडकर तिराहा के पास अपना वाहन खड़ा करेंगे। एसपी ने बताया कि सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software