- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- दशहरे पर राधाकृष्ण एकेडमी के बच्चों ने मचाया धमाल, बिखेरा सांस्कृतिक रंग
दशहरे पर राधाकृष्ण एकेडमी के बच्चों ने मचाया धमाल, बिखेरा सांस्कृतिक रंग
Ballia News : राधाकृष्ण एकेडमी (Radhakrishna Academy, Ballia) में दशहरा (दुर्गा पूजा) को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह दिखा। स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा का संदेश दिया।
कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य तथा कक्षा आठवीं और नवीं के छात्रों ने धुनुची नृत् एवं ग्यारहवीं के छात्रों ने गरबा नृत्य का शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, नाटक के माध्यम से बच्चों ने महिषासुर वध का सफल मंचन किया।नाट्य मंचन की प्रस्तुति से सभी प्रफुल्लित हो गए। इस तरह विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
विद्यालय की चेयरपर्सन अनिता मिश्रा ने कहा कि दशहरा का त्यौहार सभी लोगों के लिए आशा और खुशी का संदेश लाता है। यह हमें सत्य, धार्मिकता और बुराई पर अच्छाई की जीत के महत्व की याद दिलाता है। सीएमडी आदित्य मिश्र ने कहा कि दशहरा छल और अत्याचार पर सत्य और धार्मिकता की विजय का प्रतिनिधित्व करता है। दशहरे की घटनाएं व्यक्तियों के मन और हृदय को शुद्ध करती हैं। उनमें बहादुरी, ईमानदारी और नि:स्वार्थता के मूल्यों को स्थापित करती हैं।
डायरेक्टर अद्वित मिश्र, डायरेक्टर आकांक्षा मिश्रा, प्रधानाचार्या नेहा सिंह, उप प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय सहित सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को दशहरा की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के समन्वयक रोहित श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।