- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में रेलवे के इंजीनियर पर मुकदमा, मामला 13 लाख की धोखाधड़ी का
बलिया में रेलवे के इंजीनियर पर मुकदमा, मामला 13 लाख की धोखाधड़ी का
Ballia News : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 12 लाख 72 बहत्तर हजार रुपया हड़पने वाले जालसाज के खिलाफ नगरा थाना पुलिस ने धारा 419, 420, 406, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गड़वार थाना क्षेत्र के अभईपुर निवासी मनीष कुमार पुत्र श्रीराम संजीवन चौहान की तहरीर पर की है।
यही नहीं, पंकज यादव ने अप्रैल 2022 में प्रार्थी को रेलवे में जेई के पद पर कुटरचित फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। प्रार्थी द्वारा उक्त ज्वाइनिंग लेटर के बारे में विभाग में पता कराया गया तो पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी व कुटरचित है। ज्वाइनिंग लेटर फर्जी व कुटरचित होने के कारण मनीष को न तो नौकरी मिली न ज्वाइनिंग हुआ।
फिर, पंकज यादव रुपया वापस करने के नाम पर हिला हवाली व टाल मटोल करता रहा। इसी बीच, 02 नवम्बर 2022 को पंकज यादव ने मनीष को 1272000/- रुपये का एचडीएफसी बैंक शाखा रसड़ा बलिया का चेक दिया। चेक को मनीष अपने एसबीआई शाखा रतसड़ कला बलिया के खाता में जमा किया गया तो पंकज यादव के खाते में अपर्याप्त धन राशि होने के कारण चेक का भुकतान नहीं हुआ। इस बावत शिकायत पंकज यादव से किया तो वह भद्दी भद्दी गालियां देकर घर से भगा दिया।