बलिया में रेलवे के इंजीनियर पर मुकदमा, मामला 13 लाख की धोखाधड़ी का

Ballia News : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 12 लाख 72 बहत्तर हजार रुपया हड़पने वाले जालसाज के खिलाफ नगरा थाना पुलिस ने धारा 419, 420, 406, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गड़वार थाना क्षेत्र के अभईपुर निवासी मनीष कुमार पुत्र श्रीराम संजीवन चौहान की तहरीर पर की है।

मनीष कुमार ने पुलिस को किये तहरीर में बताया है कि वह पॉलीटेक्निक किया हैं।रेलवे में जेई (Junior Engineer) के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे रेलवे में बतौर जेई कार्यरत पंकज यादव पुत्र स्व. बीर बहादुर यादव (निवासी : लेखमनपुर, थाना नगरा, बलिया) ने 12 लाख 72 हजार रुपये ले लिया। उस पैसे को उसने अपने बैंक खाता से पंकज यादव के बैंक खाता में 26 अक्टूबर 2020 से 16 फरवरी 2020 तक  ट्रांन्सफर कर दिया। वहीं, बात नौकरी दिलाने की हुई तो पंकज यादव द्वारा कहा जाता था कि 'तुम्हारी नौकरी बहुत जल्द लग जायेगी। विभाग में बातचीत हो गयी है।' 

यह भी पढ़े - बलिया में पत्थर से हमला कर महिला की हत्या, मचा हड़कम्प

यही नहीं, पंकज यादव ने अप्रैल 2022 में प्रार्थी को रेलवे में जेई के पद पर कुटरचित फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। प्रार्थी द्वारा उक्त ज्वाइनिंग लेटर के बारे में विभाग में पता कराया गया तो पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी व कुटरचित है। ज्वाइनिंग लेटर फर्जी व कुटरचित होने के कारण मनीष को न तो नौकरी मिली न ज्वाइनिंग हुआ।

फिर, पंकज यादव रुपया वापस करने के नाम पर हिला हवाली व टाल मटोल करता रहा। इसी बीच, 02 नवम्बर 2022 को पंकज यादव ने मनीष को 1272000/- रुपये का एचडीएफसी बैंक शाखा रसड़ा बलिया का चेक दिया। चेक को मनीष अपने एसबीआई शाखा रतसड़ कला बलिया के खाता में जमा किया गया तो पंकज यादव के खाते में अपर्याप्त धन राशि होने के कारण चेक का भुकतान नहीं हुआ। इस बावत शिकायत पंकज यादव से किया तो वह भद्दी भद्दी गालियां देकर घर से भगा दिया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software