बलिया : स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले 117 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के खिलाफ बीएसए का बड़ा एक्शन

Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह (Manish Kumar Singh) ने 117 शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया है। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक (teacher), शिक्षामित्र (shikshamitra) व अनुदेशकों (anudeshak) के वेतन/मानदेय पर कैंची चलाते हुए बीएसए ने एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।  

BSA के हवाले से डीसी शिव सौरभ गुप्ता ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक द्वारा विद्यालयों के नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण किए जाने के सम्बन्ध में निर्गत आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) एवं जिला समन्वयकों (DC) द्वारा परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया गया। निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये है, जिनकी संख्या 117 है।

यह भी पढ़े - लखनऊ: मोहनलालगंज तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रतिरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

बीएसए ने कहा है कि विद्यालय से अनुपस्थित पाया जाना, अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देश की अवहेलना तथा सौंपे गये कार्यों व दायित्वों के निर्वहन में की गयी घोर लापरवाही का द्योत्तक है, जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। इससे विभागीय छवि धूमिल हो रही है। अनुपस्थित पाये गये सभी अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय की कटौती करते हुए बीएसए ने साक्ष्यमय स्पष्टीकरण 07 दिवस के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अन्यथा की दशा में विभागीय नियमों के तहत सम्बंधितों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

1

 

5

 

4

 

4

 

5

 

1

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

लखनऊ:  मोहनलालगंज तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रतिरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन लखनऊ: मोहनलालगंज तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रतिरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
लखनऊ: मोहनलालगंज तहसील परिसर में समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान के नेतृत्व में तहसील परिसर में वीरांगना...
बहराइच: अब तो सपाई सभासद भी जानकारी देने से काट रहें कन्नी
बलिया : घर में घुसकर दबंगई... मां-बेटे को पीटा, चार पर मुकदमा
अंबेडकरनगर: मुठभेड़ में चार अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार
Kanpur Suicide: पत्नी की बीमारी से दुखी बुजुर्ग ने जान दी...तीन साल से कैंसर की बीमार से पीड़ित महिला
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software