- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले 117 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के खिलाफ बीएसए का बड़ा एक्श...
बलिया : स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले 117 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के खिलाफ बीएसए का बड़ा एक्शन
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह (Manish Kumar Singh) ने 117 शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया है। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक (teacher), शिक्षामित्र (shikshamitra) व अनुदेशकों (anudeshak) के वेतन/मानदेय पर कैंची चलाते हुए बीएसए ने एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।
बीएसए ने कहा है कि विद्यालय से अनुपस्थित पाया जाना, अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देश की अवहेलना तथा सौंपे गये कार्यों व दायित्वों के निर्वहन में की गयी घोर लापरवाही का द्योत्तक है, जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। इससे विभागीय छवि धूमिल हो रही है। अनुपस्थित पाये गये सभी अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय की कटौती करते हुए बीएसए ने साक्ष्यमय स्पष्टीकरण 07 दिवस के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अन्यथा की दशा में विभागीय नियमों के तहत सम्बंधितों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।