बलिया : ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में चमकें बेसिक के सितारें

बांसडीह, बलिया : शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के जूनियर हाई स्कूल बांसडीह विद्यालय के प्रांगण पर शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता उद्घाटन करते हुए बांसडीह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों में खेल भावना का विकास होता है। यही बच्चें कल के भविष्य हैं। ये आगे चलकर आदर्श भारत का निर्माता बनेंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे। 

प्रतियोगिता में दौड़ के 50 मीटर में अनमोल क0वि0 खरौनी एवं अनामिका क0वि0 मंगलपुरा, 100 मीटर एवं 200 मीटर में रोशन कुमार प्रावि सकरपुरा एवं मेघना क0वि0  खरौनी, कबड्डी बालक वर्ग में प्रा0वि0 अकोल्ही, कबड्डी बालिका वर्ग में प्रावि डूहीमूसी प्रथम स्थान, दौड़ के 50 मीटर में अंकित प्रावि डूहीमूसी एवं किस तिवारी प्रावि गोडधप्पा ,100 मीटर में क्रिस कुमार क0 वि0 बंकवा एवं निधि प्रावि अकोल्ही, 200 मीटर में अरुण कुमार क0 वि0 देवरार एवं सिंपी प्रावि डूहीमूसी, कबड्डी बालक वर्ग में प्रावि डूहीमूसी एवं कबड्डी बालिका वर्ग में क0 वि0 खरौनी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़े - वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार

खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार चौबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों में पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर जय प्रकाश, राजेश सिंह, घनश्याम चौबे, कृष्ण कुमार सिंह, एहसानूल हक़ अंसारी, आदित्य कुमार यादव, देवेश कुमार सिंह, संतोष तिवारी , संतोष पाण्डेय, शर्मानाथ यादव, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश कुमार वर्मा, नंदलाल मौर्या, गुरुदेव सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में राजेश दुबे, ब्रजेश कुमार, अंसारूल हक़, बालेश्वर वर्मा, अखिलेश कुमार, अश्वनी कुमार, ग्रिश कुमार, हरी प्रकाश आदि ने रहे। संचालन इम्तियाज़ अहमद ने किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software