स्मृति ईरानी के साथ एक रेडियो यात्रा : आकाशवाणी पर वार्ता कर बलिया की बेटी स्मृति सिंह ने बढ़ाया मान

Ballia News : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की मेजबानी में आकाशवाणी, नई दिल्ली द्वारा महिला सशक्तिकरण सहित अन्य मुद्दो वाले साप्ताहिक कार्यक्रम नई सोच नई कहानी : स्मृति ईरानी के साथ एक रेडियो यात्रा विषयक कार्यक्रम में वर्तमान सप्ताह के विषय पंचायत से पार्लियामेंट तक में महिला आरक्षण विधेयक सहित विभिन्न मुद्दो पर स्मृती ईरानी से वार्ता के लिये बलिया की बेटी व रतसरकला की निवर्तमान ग्राम प्रधान स्मृति सिंह को भी आकाशवाणी की महानिदेशक द्वारा आमंत्रित गया था।

संसद मार्ग स्थित आकाशवाणी भवन में ऑल इंडिया रेडियो के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में इस साक्षात्कार का रिकार्डिंग किया गया और आकाशवाणी के रेडियो चैनल तथा उसके वेव पोर्टल पर बुधवार 20 दिसम्बर स्मृति सिंह के जन्मदिन के दिन सुबह 9 बजे प्रसारित किया गया। देश की चुनिन्दा महिला प्रतिनिधी के रुप में इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेकर जनपद का मान बढाने पर क्षेत्रीय जनता में प्रसन्नता व्याप्त है। ज्ञात हो की पूर्व में भी अपने विशिष्ट कार्यो के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न प्रांतों के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री व देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों व संस्थाओं द्वारा स्मृति सिंह को सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़े - बलिया : नाबालिग से दुष्कर्म, जेल में 25 साल कैद रहेगा दोषी युवक

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software