बलिया : आपका पीएम आवास फाइनल हो चुका है, तत्काल जमा कीजिए 5500 रुपया ; फिर...

हल्दी, बलिया। बेलहरी ब्लाक के बिगही गांव निवासी प्रमिला देवी पत्नी शेषनाथ तिवारी की मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति राजेंद्र कुमार ने फोन कर सूचना दी कि आपके नाम से प्रधानमंत्री आवास फाइनल हो चुका है।

हल्दी, बलिया। बेलहरी ब्लाक के बिगही गांव निवासी प्रमिला देवी पत्नी शेषनाथ तिवारी की मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति राजेंद्र कुमार ने फोन कर सूचना दी कि आपके नाम से प्रधानमंत्री आवास फाइनल हो चुका है। अगर आज आपने 5500 रुपया जमा नहीं किया तो आप की फाइल निरस्त कर दी जाएगी। 

आवास के लालच में प्रमिला ने आनन फानन में अज्ञात व्यक्ति  द्वारा बताए गए नंबर पर 5500 रुपया बैंक आफ बड़ौदा शाखा सोनवानी से आनलाइन पेमेंट करा दिया। बाद में पीड़िता को पता चला की उसका नाम आवास की सूची में नहीं है तो वह ब्लाक मुख्यालय सोनवानी पहुंची और कर्मचारियों से आपबीती बताई। वहां उसे बताया गया कि उसके साथ फर्जी काल कर पैसा ले लिया गया है। पीड़िता ने गुरुवार को इसकी लिखित शिकायत बांसडीह रोड थाने पर दी है।

यह भी पढ़े - Ballia News : अधिवक्ता से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software