बलिया : एयरगन के साथ सोशल मीडिया पर डांस करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

बलिया : एयरगन (हथियार) के साथ सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करने वाले तीन युवकों को उभांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एयरगन को भी बरामद कर लिया है।

उभांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुर्गा पूजा पांडाल में भोजपुरी भक्ति गाने पर डान्स के दौरान एयरगन प्रदर्शित करते हुए तीन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इससे आमजन व स्थानीय क्षेत्र में काफी तनाव व कशिदगी उत्पन्न हो गयी थी।

यह भी पढ़े - Ballia Road Accident: मैजिक-टेंपो की टक्कर में चार यात्री घायल

पुलिस ने अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र स्व. लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल (निवासी बीबीडी मार्केट वार्ड नं0 5 कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभाँव बलिया),  युवराज कुमार पुत्र जितेन्द्र प्रसाद (निवासी वार्ड नं0 11 कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभाँव बलिया) व राजा कुमार पुत्र स्व. भृगुनाथ (निवासी वार्ड नं0 5 कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभाँव बलिया) को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत गिरफ्तार कर धारा 170,126,135 बीएनएस के तहत चालान न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार व अनीस सोनकर शामिल रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software