बलिया - चोरी की बाइक 5 घंटे में बरामद शिकायतकर्ता नाई ने भावनात्मक रूप से पुलिस को धन्यवाद दिया

बलिया में पुलिस ने महज 5 घंटे में चोरी की बाइक को बरामद करने में कामयाबी हासिल की।

Ballia: बलिया में पुलिस ने महज 5 घंटे में चोरी की बाइक को बरामद करने में कामयाबी हासिल की। बालेश्वर मंदिर से लावारिस हालत में चोरी की बाइक बरामद इंस्पेक्टर क्राइम थाना कोतवाली व मार्सल मोबाइल पुलिस टीम की सक्रियता से सफलता मिली है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 6 मई की रात 12 बजे से बलिया के रामाधीनपुरम थाना कोतवाली निवासी गणेश ठाकुर (हेयरड्रेसर) का बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में शो ऑफ टाइम के बाद शो-ऑफ था. करीब 03-04 बजे गणेश ठाकुर की बाइक मंदिर के बाहर नहीं थी।

यह भी पढ़े - बलिया में सरेराह गुंडई, युवक पर डंडे से हमला कर बाइक और मोबाइल लूट ले गये बदमाश

चोरी की आशंका होने पर गणेश ठाकुर ने तुरंत इंस्पेक्टर क्राइम कोतवाली संजय शुक्ला को सूचना दी, जिस पर सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम, मार्शल मोबाइल कांस्टेबल उग्रसेन यादव व अन्य फोर्स के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज व वाहनों की जांच की गई. जिसके चलते रात करीब नौ बजे एस.सी. कॉलेज ग्राउंड से उक्त बाइक लावारिस हालत में मिली।

गरीब परिवार से नाई का काम करने वाले और सैलून चलाने वाले गणेश बाइक पाकर भावुक हो गए और उन्होंने कोतवाली बलिया पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software