बलिया सपा को लगा दूसरा बड़ा झटका, जिलाध्यक्ष के बाद जिला सचिव की भी मौत

Ballia News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को सड़क हादसे में घायल समाजवादी पार्टी बलिया के जिला सचिव राजेंद्र पाण्डेय भी जिन्दगी की जंग हार गये। लखनऊ में पार्टी नेतृत्व की देखरेख में पोस्टमार्टम भी हो गया है।

गौरतलब हों कि रविवार की सुबह लखनऊ हुए सड़क हादसे में बलिया के सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की मौत हो गयी थी, जबकि जिला सचिव राजेंद्र पाण्डेय घायल थे। उनका इलाज चल रहा था, जहां सोमवार को उनकी भी मौत हो गयी। दिवंगत राजेंद्र पाण्डेय के परिजन उनका पार्थिव शरीर को लेकर लखनऊ से बलिया के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। 26 दिसम्बर मंगलवार की सुबह 8 बजे स्व. राजेंद्र पांडेय के पैतृक गांव भीखपुर (शंकरपुर से हनुमानगंज जाने वाले मार्ग पर) से दिवंगत जिला सचिव का पार्थिव शरीर समाजवादी पार्टी बलिया के जिला कार्यालय पर दिन में 12 बजे अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेगा। जिला सचिव की मौत से मर्माहत सुशील पाण्डेय "कान्हजी", रामगोविन्द चौधरी, अम्बिका चौधरी, संग्राम सिंह यादव, राजीव राय, सनातन पाण्डेय, अरविन्द गिरी, जियाउद्दीन रिजवी, जयप्रकाश अंचल, राणा प्रताप सिंह, अकमल नईम खा मुन्ना ने संवेदना व्यक्त की है। 

यह भी पढ़े - रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा भारी, दंपति समेत दो साल के मासूम की ट्रेन से कटकर मौत

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software