बलिया : 8 दिसम्बर को होगी प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक, इस एजेंडे पर होगी बात

Ballia News :  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया की आवश्यक बैठक 8 दिसम्बर को अध्यापक भवन में होगी। 11 बजे से जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें जनपदीय कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी और सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्ष शामिल होंगे। उसके बाद संयुक्त कार्यसमिति की बैठक 12.15 बजे से होगी, जिसमें जिला कार्यसमिति के पदाधिकारीगण के साथ ही सभी ब्लाकों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित होंगे।

इस प्रकार यह निर्वाचन के पश्चात जिला कार्यसमिति के साथ ब्लाक अध्यक्ष एवं ब्लाक मंत्री की पहली बैठक होगी। इसमें संगठन की सक्रियता पर विचार के साथ ही शिक्षकों की मौजूदा समस्याओं तथा आनलाइन हाजिरी का विरोध किए जाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा। उक्त जानकारी संयुक्त रुप से जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, जिला मंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय और जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र ने देते हुए संगठन के सभी साथियों से समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़े - बलिया : गंगा के छाड़न में उतराया मिला बालक का शव

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software